बड़ा नटखट है रे कृष्णा कन्हैया लिरिक्स Badda Natkhat Hai Re Krishna Kanhaiya Lyrics, Krishna Bhajan
बड़ा नटखट है रे कृष्णा कन्हैया,
का करे यशोदा मैया,
ढूंढे री अखिया उसे चहू ओर,
जाने कहाँ छुप गया नंदकिशोर।
उड़ गया ऐसे जैसे पुरवईया,
का करे यशोदा मैया॥
आ तोहे मैं गले से लगा लूँ,
लागे ना किसी की नज़र, मन में छुपा लूँ।
धुप जगत है रे ममता है छईया,
का करे यशोदा मैया॥
मेरे जीवन का तू एक ही सपना,
जो कोई देखे तोहे, समझा वो अपना।
सबका है प्यारा, बंसी बजयिया,
का करे यशोदा मैया॥
श्रेणी : कृष्ण भजन
Bada Natkhat Hai Krishna's Childhood with Mother Yashoda
बड़ा नटखट है रे कृष्णा कन्हैया लिरिक्स Badda Natkhat Hai Re Krishna Kanhaiya Lyrics, Krishna Bhajan
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।