बड़ा प्यारा है तेरा श्रृंगार सांवरे लिरिक्स हिंदी भजन Bada Pyara Hai Tera Shringar Sanware Lyrics

बड़ा प्यारा है तेरा श्रृंगार सांवरे



बड़ा प्यारा है तेरा श्रृंगार सांवरे ओ सांवरे,
बड़ा प्यारा है तेरा श्रृंगार सांवरे,
दिल में तुम्हारी तस्वीर बन गई,
देखते ही तुमको हुई बावरी हाय,
तुमसे हमारी तक़दीर बन गई,
मेरे हारे के सहारे लगा नैया को,
किनारे तेरे प्रेमी हैं बाबा आज हम तुम्हे पुकारें,

हो रही हैं बेचैनियां कैसे हम और तुम में,
छ गई हैं खामोशियाँ है अजब से सिलसिले,
मेरी नैया की थामो पतवार सांवरे हाथों में है,
नाम की लकीर बन गई,
देखते ही तुमको हुई बावरी,
हाय तुमसे हमारी तक़दीर बन गई,
मेरे हारे के सहारे लगा नैया को,
किनारे तेरे प्रेमी हैं बाबा आज हम तुम्हे पुकारें,

नज़रें मिली तो चढ़ गया तेरी नज़रों का नशा,
हार गई तन मन वहीँ कोई भी ना तेरे नाम सा,
तूने कैसा दिया है उपहार,
सांवरे तेरे ही लिए मैं फ़कीर बन गई,
देखते ही तुमको हुई बावरी हाय,
तुमसे हमारी तक़दीर बन गई,
मेरे हारे के सहारे लगा नैया को,
किनारे तेरे प्रेमी हैं बाबा आज हम तुम्हे पुकारें,

साथी बांके जबसे मुझे हो तुम मिल गए,
बगिया में जैसे गुल खिल गए,
तू ही माहि तू ही तो दिलदार सांवरे,
तेरा वैभव मेरी जागीर बन गई,
देखते ही तुमको हुई बावरी हाय,
तुमसे हमारी तक़दीर बन गई,
मेरे हारे के सहारे लगा नैया को,
किनारे तेरे प्रेमी हैं बाबा आज हम तुम्हे पुकारें,



श्रेणी : कृष्ण भजन



बड़ा प्यारा है तेरा श्रृंगार सांवरे | Bada Pyara Hai Tera Shringar Sanware | Shyam Bhajan| Mahi Porwal

बड़ा प्यारा है तेरा श्रृंगार सांवरे ओ सांवरे, बड़ा प्यारा है तेरा श्रृंगार सांवरे, दिल में तुम्हारी तस्वीर बन गई, देखते ही तुमको हुई बावरी हाय, तुमसे हमारी तक़दीर बन गई, मेरे हारे के सहारे लगा नैया को, bada pyaara hai tera shrrngaar saanvare o saanvare, bada pyaara hai tera shrrngaar saanvare, dil mein tumhaaree tasveer ban gaee, dekhate hee tumako huee baavaree haay, tumase hamaaree taqadeer ban gaee, mere haare ke sahaare laga naiya ko,

Harshit Jain

आपका स्वागत है "Yt Krishna Bhakti" में, जहां आपको भगवान से जुड़ी जानकारी, मधुर भजन, इतिहास और मंत्रों का अद्भुत संग्रह मिलेगा। मेरा नाम "Harshit Jain" है, और इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको भगवान के भजन, उनके इतिहास, और उनके मंत्रों के बोल उपलब्ध कराना है। यहां आप अपने पसंदीदा भजनों और गायक के अनुसार भजन खोज सकते हैं, और हर प्रकार की धार्मिक सामग्री प्राप्त कर सकते हैं। आओ, इस भक्ति यात्रा में हमारे साथ जुड़े और भगवान के नाम का जाप करें।

🎯 टिप्पणी दें

आपको भजन कैसा लगा हमे कॉमेंट करे। और आप अपने भजनों को हम तक भी भेज सकते है। 🚩 जय श्री राम 🚩

Previous Post Next Post