बाबा भक्तों से तेरे सूना लिरिक्स हिंदी भजन Baba Bhakton Se Tere Suna Lyrics

बाबा भक्तों से तेरे सूना लिरिक्स हिंदी भजन Baba Bhakton Se Tere Suna Lyrics,Khatu Shyam Ji Bhajan





बाबा भक्तों से तेरे सुना,
तू तो दानी दयावान है,
हार के आया जो दर तेरे,
तू उसपे रहता मेहरबान है.....

कितना हारा हूँ मै बेसहारा हूँ मै,
बाबा तू जान ले गम का मारा हूँ मै,
मेरी मजबूरिया मेरी बेचैनिया,
सुन मेरे साँवरे क्यों है ये दूरियां,
कितनो को तुमने कितना दिया,
कह रहा सारा जाहान है,
हारा मतलब की दुनियां से मै,
बालक तेरा ये नादान है.....

तेरी किरपा बिना ना जी पाउँगा मै,
हाथ छोड़ा मेरा तो मिट जाऊँगा मै,
साथ कोई रहे ना रहे साँवरे,
तू बनके साथी मेरा सदा साथ चले,
मै अंधेरों में आन घिरा दिल मेरा परेशान है,
हाथ पकड़ो मेरा साँवरे राहें जीवन की अनजान है....

तू अगर साथ है तो जीत जाऊँगा मै,
मझधार से भी तर जाऊँगा मै,
तुझसा दाता मिले जो मुझे साँवरे,
सारे कष्ट और गम मिट जाये मेरे,
न्योछावर तुझपे जीवन मेरा,
तुमसे ही मेरी पहचान है,
संजय कहता सुनो साँवरे,
बिन तेरे जीना बेकार है......



श्रेणी : खाटु श्याम भजन




बाबा भक्तों से तेरे सूना लिरिक्स हिंदी भजन Baba Bhakton Se Tere Suna Lyrics,Khatu Shyam Ji Bhajan Full HD Bhajan @Latest Khatu Shyam Bhajan








Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।

Harshit Jain

आपका स्वागत है "Yt Krishna Bhakti" में, जहां आपको भगवान से जुड़ी जानकारी, मधुर भजन, इतिहास और मंत्रों का अद्भुत संग्रह मिलेगा। मेरा नाम "Harshit Jain" है, और इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको भगवान के भजन, उनके इतिहास, और उनके मंत्रों के बोल उपलब्ध कराना है। यहां आप अपने पसंदीदा भजनों और गायक के अनुसार भजन खोज सकते हैं, और हर प्रकार की धार्मिक सामग्री प्राप्त कर सकते हैं। आओ, इस भक्ति यात्रा में हमारे साथ जुड़े और भगवान के नाम का जाप करें।

🎯 टिप्पणी दें

आपको भजन कैसा लगा हमे कॉमेंट करे। और आप अपने भजनों को हम तक भी भेज सकते है। 🚩 जय श्री राम 🚩

Previous Post Next Post