आया हर घर पे तिरंगा लहराया
आजादी दिवस है आया,
हर घर पे तिरंगा लहराया,
भारत वासी हर्षाया,
हर दिल में यह दिन भाया,
आओ आओ सब मिल,
बोलो जय जय हिन्द,
मेरे देशवासियों,
शहीदों को नमन करो,
भारत को चमन करो,
शहीदो को नमन करो,
भारत को चमन करो।।
आजाद भगत सिंह राजगुरु,
वीरों को प्रणाम करो,
जल थल वायुु सेना का,
सच्चे मन गुणगान करो,
आजाद भगत सिंह राजगुरु,
वीरों को प्रणाम करो,
जल थल वायुु सेना का,
सच्चे मन गुणगान करो,
यह है आन हमारी,
यह है शान हमारी,
मेरे देशवासियों,
शहीदों को नमन करो,
भारत को चमन करो,
शहीदो को नमन करो,
भारत को चमन करो।।
वन्दे मातरम् सब बोलो,
जन गण मन का गान करो,
विदेशी वस्तुओं रो,
अब थे बहिष्कार करो,
वन्दे मातरम् सब बोलो,
जन गण मन का गान करो,
विदेशी वस्तुओं रो,
अब थे बहिष्कार करो,
विदेशी भगावो,
स्वदेशी अपनाओ,
मेरे देशवासियों,
शहीदों को नमन करो,
भारत को चमन करो,
शहीदो को नमन करो,
भारत को चमन करो।।
भारत देश को फिर से अब,
विश्वगुरु बनाना है,
हम सब भारत वासी को,
एक ओर अनेक रहना है,
भारत देश को फिर से अब,
विश्वगुरु बनाना है,
हम सब भारत वासी को,
एक ओर अनेक रहना है,
दुश्मन को झुकावो,
सदा शिश उठावो,
मेरे देशवासियों,
शहीदों को नमन करो,
भारत को चमन करो,
शहीदो को नमन करो,
भारत को चमन करो।।
‘लखन चौधरी’ गर्व करे,
अपने हिन्दुस्तान पे,
‘सुनीता स्वामी’ गावे है,
गीत राष्ट्र के नाम पे,
‘लखन चौधरी’ गर्व करे,
अपने हिन्दुस्तान पे,
‘सुनीता स्वामी’ गावे है,
गीत राष्ट्र के नाम पे,
अब सब मिल गाओ,
आगे बढते जाओ,
मेरे देशवासियों,
शहीदों को नमन करो,
भारत को चमन करो,
शहीदो को नमन करो,
भारत को चमन करो।।
श्रेणी : देश भक्ति भजन
Sunita Swami || आजादी दिवस आया है || 15 August Speciall Song || Aajadai Devas Aaya he ||
आजादी दिवस है आया, हर घर पे तिरंगा लहराया, भारत वासी हर्षाया, हर दिल में यह दिन भाया, आओ आओ सब मिल, बोलो जय जय हिन्द, मेरे देशवासियों, शहीदों को नमन करो, aajaadee divas hai aaya, har ghar pe tiranga laharaaya, bhaarat vaasee harshaaya, har dil mein yah din bhaaya, aao aao sab mil, bolo jay jay hind, mere deshavaasiyon, shaheedon ko naman karo,