अब ना खाली जाऊँगा जो मैं खाली लौट गया तो लिरिक्स Ab Na Khali Jaunga Jo Mai Khali Loat Gya To Lyrics,
आ गया तेरे दर पे बाबा,
अब ना खाली जाऊँगा,
जो मैं खाली लौट गया तो,
जो मैं खाली लौट गया तो,
क्या मैं मुंह दिखलाऊंगा,
आ गयां तेरे दर पे बाबा,
अब ना खाली जाऊँगा॥
कहते हैं मुझे लोग तू बाबा,
लखदातार कहता है,
सुनता है तू सबकी अर्ज़ी,
जो तेरे दर आता है,
मेरी बात तू रखना बाबा,
मुझपे किरपा कर देना,
आ गयां तेरे दर पे बाबा,
अब ना खाली जाऊँगा॥
जो मैं खाली लौट गया तो,
दुनिया ताने मारेगी,
लोग हँसेंगे लोग कहेंगे,
क्या तेरी दातारी है,
गर तू बाबा ना देगा तो,
बोल कहाँ मैं जाऊँगा,
आ गयां तेरे दर पे बाबा,
अब ना खाली जाऊँगा॥
मुझको ये विश्वास है बाबा,
मेरी झोली भर दोगे,
मान रखोगे इस प्रेमी का,
मुझपे कृपा कर दोगे,
लीले चढ़ के बाबा आओ,
मुझको गले लगा लो ना,
आ गयां तेरे दर पे बाबा,
अब ना खाली जाऊँगा......
श्रेणी : खाटु श्याम भजन
अब ना खाली जाऊँगा जो मैं खाली लौट गया तो लिरिक्स Ab Na Khali Jaunga Jo Mai Khali Loat Gya To Lyrics,Khatu Shyam Ji Bhajan
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।