आया जी आया मेरा खाटूवाला आया लिरिक्स Aaya Ji Aaya Mera Khatu Wala Aaya Lyrics

आया जी आया मेरा खाटूवाला आया



आया जी आया मेरा खाटूवाला आया,
दर्श दिखाने भक्तों को वो लीले चढ़ कर आया,
आया जी आया मेरा खाटूवाला आया,

आएगा जब शीश का दानी भक्तों क्या वर मांगोगे,
धन दौलत और बांग्ला गाडी फिर या खुशियां मांगोगे,
खाली नहीं वो लौटा दर से जिसने शीश झुकाया,
आया जी आया मेरा खाटूवाला आया,

तीन बाणधारी की कला का जग में कोई ना सांई है,
सब कुछ वर दिया गिरधर पर ऐसा कोई ना दानी है,
हारे का सहारा बाबा क्या क्या खेल रचाया,
आया जी आया मेरा खाटूवाला आया,

रूप श्याम का इतना सुन्दर भक्तों ने सजाया है,
छप्पन भोग और फूलों से मनमोहक भवन सजाया है,
बावा और नरेश ने कर दर्शन सब कुछ पाया,
आया जी आया मेरा खाटूवाला आया,



श्रेणी : खाटू श्याम भजन



Khatuwala Aaya | खाटूवाला आया | Shyam Bhajan | Bawa Verma | दर्श दिखाने भक्तों को वो लीले चढ़ कर आया

आया जी आया मेरा खाटूवाला आया, दर्श दिखाने भक्तों को वो लीले चढ़ कर आया, आया जी आया मेरा खाटूवाला आया, आएगा जब शीश का दानी भक्तों क्या वर मांगोगे, aaya jee aaya mera khaatoovaala aaya, darsh dikhaane bhakton ko vo leele chadh kar aaya, aaya jee aaya mera khaatoovaala aaya, aaega jab sheesh ka daanee bhakton kya var maangoge,

Harshit Jain

आपका स्वागत है "Yt Krishna Bhakti" में, जहां आपको भगवान से जुड़ी जानकारी, मधुर भजन, इतिहास और मंत्रों का अद्भुत संग्रह मिलेगा। मेरा नाम "Harshit Jain" है, और इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको भगवान के भजन, उनके इतिहास, और उनके मंत्रों के बोल उपलब्ध कराना है। यहां आप अपने पसंदीदा भजनों और गायक के अनुसार भजन खोज सकते हैं, और हर प्रकार की धार्मिक सामग्री प्राप्त कर सकते हैं। आओ, इस भक्ति यात्रा में हमारे साथ जुड़े और भगवान के नाम का जाप करें।

🎯 टिप्पणी दें

आपको भजन कैसा लगा हमे कॉमेंट करे। और आप अपने भजनों को हम तक भी भेज सकते है। 🚩 जय श्री राम 🚩

Previous Post Next Post