आया हूँ तेरे दर पे ऐ श्याम खाटू वाले लिरिक्स Aaya Huun Tere Dar Pe Lyrics Khatu Shyam Ji Bhajan
आया हूँ तेरे दर पे,
ऐ श्याम खाटू वाले,
हारा हुआ हुँ ज़ग से,
चरणों में तू बिठा ले,
आया हूँ तेरे दर पे।
दुनियाँ की भीड़ में तो,
जीना हुआ है मुश्किल,
रस्ते में ठोकरे थी,
मुझको मिली ना मंज़िल,
अब तो ये ज़िंदगानी,
कर दी तेरे हवाले,
हारा हुआ हुँ ज़ग से,
चरणों में तू बिठा ले,
आया हूँ तेरे दर पे।
बाबा मैं सत्य पथ पे,
चलता रहा अकेले,
लेकिन मिले मुझे तो,
झूठे ये जग के मेले,
सत्संग की अगन में,
मुझको भी तू तपा ले,
हारा हुआ हुँ ज़ग से,
चरणों में तू बिठा ले,
आया हूँ तेरे दर पे।
जो भी कदम बढाऊँ,
माया पुकारती है,
भटके नहीं कभी वो,
जिनका तू सारथी है,
चौखानी चाहे सेवा,
चाकर मुझे बना ले,
हारा हुआ हुँ ज़ग से,
चरणों में तू बिठा ले,
आया हूँ तेरे दर पे।
आया हूँ तेरे दर पे,
ऐ श्याम खाटू वाले,
हारा हुआ हुँ ज़ग से,
चरणों में तू बिठा ले,
आया हूँ तेरे दर पे।
श्रेणी : खाटू श्याम भजन
श्याम बाबा का ऐसा भजन जिसे बार बार सुनने का मन करे - ऐ श्याम खाटू वाले - संजय सोनी #HDVideoSong
आया हूँ तेरे दर पे ऐ श्याम खाटू वाले लिरिक्स Aaya Huun Tere Dar Pe Lyrics, Khatu Shyam Ji Bhajan by Sanjay Soni (9812402626)
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।