आता रहु गाता रहु मेरे बाबा तुझको रिजाता रहु लिरिक्स-Aata Rhu Gata Rhu Mere Baba Tujhko Rijaata Rhu Lyrics
आता रहु गाता रहु मेरे बाबा तुझको रिजाता रहु,
दिलकी तमाना है येही मेरी मैं देखु तुझे मुस्कुराता राहु,
आता रहु गाता रहु.....
दाता तेरे दरबार में हर पल खुशियों के बरमार है,
मन को मेरे बाहता है तू मुझको तेरी दरकार है,
सुनता है तू मन की मेरे आके मैं तुझको सुनाता रहु,
दिल की तमना है येही मेरी मैं देखु तुझे मुस्कुराता रहु,
आता रहु गाता रहु....
तेरे बिना मैं कुछ भी नहीं पहचान मेरी है तुझसे प्रभु,
तूने किये उपकार जो एहसान तेरे है मुझपे प्रभु,
मालिक मेरे महाजन मेरे चरणों में सिर को झुकता रहु,
दिल की तमना है येही मेरी मैं देखु तुझे मुस्कुराता रहु,
आता रहु गाता रहु....
पथ में तेरे जो प्रेमी मिले अपनों से बढ़ कर वो अपने लगे,
देखु जिधर लगता है यु सारे के सारे है मेरे सगे,
बिनु को जो तू दे रहा वो भाव इन पे लुटाता रहु,
दिल की तमना है येही मेरी मैं देखु तुझे मुस्कुराता रहु,
आता रहु गाता रहु....
श्रेणी : शिव भजन
Aata Rahu Gata Rahu || Raju Bawra || (Full Songs) Hindi Shiv Song 2015 New
आता रहु गाता रहु मेरे बाबा तुझको रिजाता रहु लिरिक्स-Aata Rhu Gata Rhu Mere Baba Tujhko Rijaata Rhu Lyrics, shiv Bhajan
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।