आजा मेरे सांवरे तेरी राह तकु मैं लिरिक्स Aaja Mere Sanwre Teri Raah Taku Main Lyrics Krishna Bhajan
आजा आजा मेरे सांवरे तेरी राह तकू मै सांवरे,
मेरी हो गई नींद हराम आजा मेरे सांवरे...
माखन लाऊं तेरे खाने को,
रथ मंगवा दो तेरे आने को,
छतरी की करा दऊ छांव आजा मेरे सांवरे,
आजा आजा मेरे सांवरे....
बंसी लाई तेरे बजाने को,
सखियां लाई धुन सुनने को,
तोहै प्यार करूं मैं अपार आजा मेरे सांवरे,
आजा आजा मेरे सांवरे....
तेरा रूप सलोना मेरे दिल बसा,
तेरे मोर मुकुट सिर सज रहो,
मैं खड़ी निहारु तेरा रूप आजा मेरे सांवरे,
आजा आजा मेरे सांवरे....
यह झूठा सबका साथ है,
तेरा जन्म जन्म का साथ है,
मत छोड़ो मेरा हाथ कटारी मारू सांवरे,
आजा आजा मेरे सांवरे तेरी खड़ी निहारु बाट,
आजा मेरे सांवरे....
श्रेणी : कृष्ण भजन
आजा मेरे सांवरे तेरी राह तकु मैं लिरिक्स Aaja Mere Sanwre Teri Raah Taku Main Lyrics Krishna Bhajan #krishna bhajan Aaja Mere Sanwre
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।