अगर राघव के चरणों में लिरिक्स हिंदी भजन Aagar Raghav Ke Charno Mein Lyrics,Ram Ji Bhajan
अगर राघव के चरणों मे ,
जगह थोड़ी सी मिल जाये।
तो संभव है मेरा जीवन,
ये सारा ही बदल जाये।।
कई जन्मों से मैली है,
मेरी ये नूर सी चादर।
उठाये अब नही उठती ,
मेरी पापों की ये गागर।।
लगादो हाथ थोड़ा जो,
वजन इसका बदल जाये।।
अगर राघव के चरणों मे ,
जगह थोड़ी सी मिल जाये।
मैं पापी हूँ बड़ा ऐसा,
कभी मंदिर नही आया।
भजन राघव तुम्हारे नाम का,
एक भी नही गया।।
तूँ चाहे तो दया सागर में
मेरे पाप सब धूल जाएं।।
अगर राघव के चरणों मे ,
जगह थोड़ी सी मिल जाये।
ये सांसे आखिरी जीवन की,
न जाने कब ये ढल जाएं।
ये सारे रास्ते जीवन के ,
जाने कब बदल जाएं।।
न करना देर कि राजेन्द्र का,
सब कुछ ही छल जाए।।
अगर राघव के चरणों मे ,
जगह थोड़ी सी मिल जाये।।
श्रेणी : राम भजन
अगर राघव के चरणों में जगह थोड़ी सी मिल जाये by rajendra prasad soni,ram leela,ram katha,ram charitra
अगर राघव के चरणों में लिरिक्स हिंदी भजन Aagar Raghav Ke Charno Mein Lyrics,Ram Ji Bhajan by rajendra prasad soni,ram leela,ram katha,ram charitra
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।