कहे श्री राम सुनो हनुमान - YT Krishna Bhakti

कहे श्री राम सुनो हनुमान जाओ संजीवन ले आओ लिरिक्स Kahe Shri Ram Suno Hanuman Lyrics, Hanuman Bhajan, Singer - ( Rajesh )





कहे श्री राम सुनो हनुमान जाओ संजीवन ले आओ,
कहे श्री राम सुनो हनुमान जाओ संजीवन ले आओ,
कहे श्री राम सुनो हनुमान जाओ संजीवन ले आओ,
लक्ष्मण के बचा लो प्राण जाओ संजीवन ले आओ,
कहे श्री राम सुनो हनुमान जाओ संजीवन ले आओ,
कहे श्री राम सुनो हनुमान ||

शक्ति बाण लगा लक्ष्मण को युद्ध में मूर्छित हुए तत्क्षण वो ,
शक्ति बाण लगा लक्ष्मण को युद्ध में मूर्छित हुए तत्क्षण वो ,
शक्ति का था प्रहार वो ऐसा जिसको भी लागे वो पहुंचे मरण को ,
उसको झेला लक्ष्मण ने राम जी अब तो विलाप करें ,
कहे श्री राम सुनो हनुमान जाओ संजीवन ले आओ,
कहे श्री राम सुनो हनुमान ||

सूर्योदय से पहले ही आ जाना प्यारे लखन के है प्राण बचाना,
सूर्योदय से पहले ही आ जाना प्यारे लखन के है प्राण बचाना,
ये जो लखन है मुझे प्राणो से प्यारा माता सुमित्रा का सबसे दुलारा,
राम की बात सुनो हनुमान - जाओ समय से आ जाना ,
कहे श्री राम सुनो हनुमान जाओ संजीवन ले आओ,
कहे श्री राम सुनो हनुमान ||

जय हनुमान - जय-जय हनुमान,
संकट मोचन कृपा निधान,
जय हनुमान - जय-जय हनुमान,
संकट मोचन कृपा निधान,
बूटी को लेने पर्वत पे वो धाये,
बूटी ना मिली तो पर्वत ही वो लाये,
वैद्य सुषेण ने बूटी पिलाई होश में आये लखन प्यारे भाई ,
राम ख़ुशी से झूम उठे बजरंगी से गले मिले ,
कहे श्री राम मेरे हनुमान देखो संजीवन ले आये ,
कहे श्री राम -- मेरे हनुमान



श्रेणी :  हनुमान भजन




कहे श्री राम सुनो हनुमान जाओ संजीवन ले आओ लिरिक्स Kahe Shri Ram Suno Hanuman Lyrics, Hanuman Bhajan, Singer - ( Rajesh )








Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।

👇🚩 Leave a comment 🚩👇

आपको भजन कैसा लगा हमे कॉमेंट करे। और आप अपने भजनों को हम तक भी भेज सकते है। 🚩 जय श्री राम 🚩

Previous Post Next Post
×