यार तेरा टोटे में चाले तेरा क्या फयदा लिरिक्स Yaar Tera Tote Me Chaale Tera Kya Fayda Bhajan Lyrics

यार तेरा टोटे में चाले तेरा क्या फयदा साहूकारी का





यार बनाया तने श्याम तू फ़र्ज़ निभा दे यारी का,
यार तेरा  टोटे में चाले तेरा क्या फयदा साहूकारी का,

घाटे में आ गया तेरा यार तू खोल खजाने एक बार,
मने बहुत सही अपनों की मार करता क्यों जयदा इन्तजार,
लाज बचा के हुआ फालूदा इज्जत सारी का,
यार तेरा  टोटे में चाले तेरा क्या फयदा साहूकारी का,

महाभारत ने द्रोपती का जब तूने चीयर बढ़ाया था,
जब जब भीड़ पड़ी भगतो पर तूने साथ निभाया था,
ताने मारे लोग मुझे मेरी जिम्मेदारी का,
यार तेरा  टोटे में चाले तेरा क्या फयदा साहूकारी का,

मैं करता रहा तेरा इंतज़ार तुझपे था मुझको अतवार,
जब  आ जाएगे एक बार मेरी बन जाएगी बिगड़ी यार,
तेरे बिन क्या करू श्याम इस दुनिया दारी का,
यार तेरा  टोटे में चाले तेरा क्या फयदा साहूकारी का,

माहि ने जब से साथ लिया दुःख संकट उसका दूर किया,
तूने जी भर के प्यार दिया मैंने तन मन तेरे नाम किया,
किया भोरसा तेरे पे तेरी सरकार का,
यार तेरा  टोटे में चाले तेरा क्या फयदा साहूकारी का,



श्रेणी : खाटु श्याम भजन











Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।

Harshit Jain

आपका स्वागत है "Yt Krishna Bhakti" में, जहां आपको भगवान से जुड़ी जानकारी, मधुर भजन, इतिहास और मंत्रों का अद्भुत संग्रह मिलेगा। मेरा नाम "Harshit Jain" है, और इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको भगवान के भजन, उनके इतिहास, और उनके मंत्रों के बोल उपलब्ध कराना है। यहां आप अपने पसंदीदा भजनों और गायक के अनुसार भजन खोज सकते हैं, और हर प्रकार की धार्मिक सामग्री प्राप्त कर सकते हैं। आओ, इस भक्ति यात्रा में हमारे साथ जुड़े और भगवान के नाम का जाप करें।

🎯 टिप्पणी दें

आपको भजन कैसा लगा हमे कॉमेंट करे। और आप अपने भजनों को हम तक भी भेज सकते है। 🚩 जय श्री राम 🚩

Previous Post Next Post