वो कौन है जिसने हमको दी पहचान है लिरिक्स Wo Koun Hai Jisane Hamako Dee Pahchan Hai Lyrics

वो कौन है जिसने हमको दी पहचान है



वो कौन है जिसने हमको दी पहचान है,
कोई और नहीं वो खाटू वाला श्याम है,
जिसकी रहमत से होता हर एक काम है,
मेरा श्याम है, मेरा श्याम है,

हर चाहत पूरी कर दी दिल की आवाज़ को सुनकर,
फूलों की सेज सजा दी राहोँ से काँटें चुन कर,
ये किसकी कृपा से हर सुख हर आराम है,
मेरा श्याम है, मेरा श्याम है,

मुझे याद हैं बीते दिन वो जब ख़ुशियाँ थी ओझल सी,
हर दिन था दुख से मिलना हर घड़ियाँ थी मुश्किल सी,
फिर किसने आकर उनको दिया विराम है,
मेरा श्याम है, मेरा श्याम है,

कंकर को मोती कर दे पत्थर में फूल खिलाएँ,
इस जग में एक ही है जो मिटटी में नाव चलाएँ,
वो कौन जो गिरते को लेता थाम है,
मेरा श्याम है, मेरा श्याम है,

हमने तो वो भी पाया जो ना था हमारे हक़ में,
सोनू का नाम लिखा है तुमने ही आज फ़लक में,
ये किसकी बदौलत चेहरे पे मुस्कान है,
मेरा श्याम है, मेरा श्याम है,
वो कौन है जिसने हमको दी पहचान है,
कोई और नहीं वो खाटू वाला श्याम है,
जिसकी रहमत से होता हर एक काम है,
मेरा श्याम है, मेरा श्याम है,



श्रेणी : खाटू श्याम भजन



Wo Kon Hai Jisne Humko | Mera Shyam Hai (Lyrics) | वो कौन है जिसने हमको दी पहचान है | Reshmi Sharma

वो कौन है जिसने हमको दी पहचान है, कोई और नहीं वो खाटू वाला श्याम है, जिसकी रहमत से होता हर एक काम है, मेरा श्याम है, मेरा श्याम है, हर चाहत पूरी कर दी दिल की आवाज़ को सुनकर, vo kaun hai jisane hamako dee pahachaan hai, koee aur nahin vo khaatoo vaala shyaam hai, jisakee rahamat se hota har ek kaam hai, mera shyaam hai, mera shyaam hai, har chaahat pooree kar dee dil kee aavaaz ko sunakar,

Harshit Jain

आपका स्वागत है "Yt Krishna Bhakti" में, जहां आपको भगवान से जुड़ी जानकारी, मधुर भजन, इतिहास और मंत्रों का अद्भुत संग्रह मिलेगा। मेरा नाम "Harshit Jain" है, और इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको भगवान के भजन, उनके इतिहास, और उनके मंत्रों के बोल उपलब्ध कराना है। यहां आप अपने पसंदीदा भजनों और गायक के अनुसार भजन खोज सकते हैं, और हर प्रकार की धार्मिक सामग्री प्राप्त कर सकते हैं। आओ, इस भक्ति यात्रा में हमारे साथ जुड़े और भगवान के नाम का जाप करें।

🎯 टिप्पणी दें

आपको भजन कैसा लगा हमे कॉमेंट करे। और आप अपने भजनों को हम तक भी भेज सकते है। 🚩 जय श्री राम 🚩

Previous Post Next Post