वाह वाह क्या बात है Waah Waaah Kya Baat Hai Baba Jab Mere Saath Hai Lyrics

वाह वाह क्या बात है बाबा जब साथ है





कुंदन पुर के बड़े बाबा की बड़ी निराली शान है,
याहा विराजे आदि प्रभु की परतीबा बड़ी विशाल है,
वाह वाह क्या बात है बाबा जब साथ है

सीधो के इस पुण्ये धरा पे बड़े बाबा का वास है,
सब से ज्यदा विद्या गुरु का हुआ यही चो मॉस है
कुंदन पुर की चुल गिरी को वंदन वारम बार है,
वाह वाह क्या बात है बाबा जब साथ है

कितने भी संकट हो हम को चाहे दिन या रात हो,
कैसा बेह और कैसी चिंता बाबा तू जब साथ हो ,
कुंदन पुर की चुल गिरी को वंदन वारम बार है,
वाह वाह क्या बात है बाबा जब साथ है



श्रेणी : जैन भजन











Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।

👇🚩 Leave a comment 🚩👇

आपको भजन कैसा लगा हमे कॉमेंट करे। और आप अपने भजनों को हम तक भी भेज सकते है। 🚩 जय श्री राम 🚩

Previous Post Next Post