2022 का ऐसा भजन आज तक नहीं सुना होगा आपने

तुमसे मिलने की आस अभी बाकी है



ओह बाँके बिहारी,ओह कृष्ण मुरारी,
ओह मुरलीधारी,
ओह..........

तुमसे मिलने की आस बाकी है,
तुमसे मिलने की आस बाकी है,
मेरी आँखों की प्यास बाकी है,
मेरी आँखों की प्यास बाकी है,

मेरे बांके के की बाकी अदाओं की,
मेरे बांके के की बाकी अदाओं की,
दर्शन की प्यास बाकी है,
दर्शन की प्यास बाकी है,

तुमसे मिलने की आस बाकी है,
तुमसे मिलने की आस बाकी है,
मेरी आँखों की प्यास बाकी है,
मेरी आँखों की प्यास बाकी है,

ठंडी हवा का झोंका, जब कोई आता है,
ठंडी हवा का झोंका, जब कोई आता है,
लगता है ऐसा मुझे तुम ने बुलाया है,
लगता है ऐसा मुझे तुम ने बुलाया है,

मिल भी जाओ ये साँस बाकी है,
मिल भी जाओ ये साँस बाकी है,
मेरी आँखों की प्यास बाकी है,
मेरी आँखों की प्यास बाकी है,

दिल कहता है तू वृन्दावन आयेगा,
दिल कहता है तू वृन्दावन आयेगा,
कदम की छाइयाँ में श्याम मिल जायेगा,
कदम की छाइयाँ में श्याम मिल जायेगा,

यही दिले में लगन मेरी जागी है,
यही दिले में लगन मेरी जागी है,
मेरी आँखों की प्यास बाकी है,
मेरी आँखों की प्यास बाकी है,

साँसों की माला पे नाम जप आता है,
साँसों की माला पे नाम जप आता है,
प्रितम के नाम वाला नशा चढ़ जाता है,
प्रितम के नाम वाला नशा चढ़ जाता है,

तू ही दिलबर तु ही मेरा साथी है,
तू ही दिलबर तु ही मेरा साथी है,
मेरी आँखों की प्यास बाकी है,
मेरी आँखों की प्यास बाकी है,

मनबाबरे को अब कैसे समझाऊँ में,
मनबाबरे को अब कैसे समझाऊँ में,
बिन तेरे एक पल नहीं रह पाउ में,
बिन तेरे एक पल नहीं रह पाउ में,

मेरी दिले में लगन मेरी जागी है,
मेरी दिले में लगन मेरी जागी है,
मेरी आँखों की प्यास बाकी है,
मेरी आँखों की प्यास बाकी है,

मेरे बांके के की बाकी अदाओं की,
मेरे बांके के की बाकी अदाओं की,
दर्शन की प्यास बाकी है,
दर्शन की प्यास बाकी है,

मेरी आँखों की प्यास बाकी है,
मेरी आँखों की प्यास बाकी है,



श्रेणी : खाटू श्याम भजन



New Year का ऐसा भजन आज तक नहीं सुना होगा आपने || #NEWYEAR SPECIAL KRISHNA BHAJAN || Dheeraj Bawra

तुमसे मिलने की आस बाकी है, तुमसे मिलने की आस बाकी है, मेरी आँखों की प्यास बाकी है, मेरी आँखों की प्यास बाकी है, मेरे बांके के की बाकी अदाओं की, tumase milane kee aas baakee hai, tumase milane kee aas baakee hai, meree aankhon kee pyaas baakee hai, meree aankhon kee pyaas baakee hai, mere baanke ke kee baakee adaon kee,

Harshit Jain

आपका स्वागत है "Yt Krishna Bhakti" में, जहां आपको भगवान से जुड़ी जानकारी, मधुर भजन, इतिहास और मंत्रों का अद्भुत संग्रह मिलेगा। मेरा नाम "Harshit Jain" है, और इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको भगवान के भजन, उनके इतिहास, और उनके मंत्रों के बोल उपलब्ध कराना है। यहां आप अपने पसंदीदा भजनों और गायक के अनुसार भजन खोज सकते हैं, और हर प्रकार की धार्मिक सामग्री प्राप्त कर सकते हैं। आओ, इस भक्ति यात्रा में हमारे साथ जुड़े और भगवान के नाम का जाप करें।

🎯 टिप्पणी दें

आपको भजन कैसा लगा हमे कॉमेंट करे। और आप अपने भजनों को हम तक भी भेज सकते है। 🚩 जय श्री राम 🚩

Previous Post Next Post