तू तो डूबा हुआ तर जायेगा लिरिक्स Tu To Duba Hua Bhi Tar Jayega Lyrics

तू तो डूबा हुआ तर जायेगा





तू तो डूबा हुआ तर जायेगा
मुख से राम राम राम राम गायेगा

तू ना कर किसी की बुराई
कौन देगा एह झूठी गवाही
रब पुछेगा क्या बतलायेगा
मुख से........

पशु मरके भी सो काम आये
तेरा तन भी भसम हौ जाये
तेरा नामों निशान मिट जायेगा
मुख से.......

मेरी नैया भवर में डोले
फिर भी मुख से तू राम ना बोले
तू अन्त सम्हे पछतायेगा
मुख से........



श्रेणी : राम भजन











Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।

👇🚩 Leave a comment 🚩👇

आपको भजन कैसा लगा हमे कॉमेंट करे। और आप अपने भजनों को हम तक भी भेज सकते है। 🚩 जय श्री राम 🚩

Previous Post Next Post