तू कहा है बता सँवारे
तू कहा है बता सँवारे मैं तो ढूंडू तुझे गांव गांव रे,
पाया नहीं चितचोर मैंने ढूंढा चहु और मेरे दुखने लगे पाँव रे,
तू कहा है बता सँवारे मैं तो ढूंडू तुझे गांव गांव रे,
मथुरा ढूंढा गोकुल ढूंढा ढूंढ लिया वृद्धावन,
बरसाने की गलियां धुंडी ढूंढ लिया गोवर्धन,
ढूंढा मैंने दिन रेन पर पाया नहीं चैन,
कही धुप मिली कही छाँव रे मैं तो ढूंडू तुझे गांव गांव रे,
तू कहा है बता सँवारे मैं तो ढूंडू तुझे गांव गांव रे,
जयपुर दिल्ली चंडीगढ़ से पूरी द्वारिका आया,
क्या कलकत्ता और क्या मुंबई तू न कही मिल पाया,
ढूंढ लिया मद्रास अब तो आजा मेरे पास,
देके आवाज मैं भुलाऊ रे,
मैं तो ढूंडू तुझे गांव गांव रे,
तू कहा है बता सँवारे मैं तो ढूंडू तुझे गांव गांव रे,
लुका छुपी का खेल छोड़ दे अब तो प्रीतम प्यारे,
क्यों तरसाये ओ सांवरिया तू जीता हम हारे,
कहे पंडित सतीश ले मैंने झुकाया शीशम
मैं तो ढूंडू तुझे गांव गांव रे,
तू कहा है बता सँवारे मैं तो ढूंडू तुझे गांव गांव रे,
श्रेणी : कृष्ण भजन
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।