तेरी मोर छड़ी की है महिमा बड़ी
तेरी मोर छड़ी की है महिमा बड़ी तूने झाड़ा लगाया तो मजा आ गया,
प्यार में तेरे पागल दीवानी हुई तूने अपना बनाया मजा आ गया,
तीनो लोको में बजता डंका तेरा तूने भक्तो को अपनाया समजा बड़ा,
हारे का सँवारे एक सहारा है तू,चरणों से लगाया मजा आ गया,
तेरी मोर छड़ी की है महिमा बड़ी.....
बाबा नादान हु मैं तो अनजान हु छोड़ मुझको ना जाना मेरे श्याम तू,
मेरे सिर पर सदा तेरी किरपा रहे तेरी महिमा को गाया मजा आ गया,
तेरी मोर छड़ी की है महिमा बड़ी.........
खली झोली थी तुमने ये भरदी मेरी,अपना चाहे ठुकरा दे मर्जी तेरी,
मुस्कान भजन तेरे गाती रहे तेरे दर को जो पाया मजा आ गया,
तेरी मोर छड़ी की है महिमा बड़ी.....
श्रेणी : खाटू श्याम भजन
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।