तेरे होते ना होगी मेरी हार साँवरे
तेरे होते ना होगी मेरी हार सांवरे,
मेरे दिल में बसा है तेरा प्यार साँवरे,
प्यार सांवरे, दिलदार सांवरे,
प्यार साँवरे, दिलदार साँवरे॥
तुम ना सुनोगे तो कौन सुनेगा,
मेरा ये काम बाबा कैसे बनेगा,
मेरी बिगड़ी हुई को संवार साँवरे,
मेरे दिल में बसा है तेरा प्यार सांवरे,
प्यार सांवरे, दिलदार सांवरे,
प्यार साँवरे, दिलदार साँवरे॥
तेरे दीवानो को है तेरा सहारा,
तेरे सिवा ना बाबा कोई हमारा,
कहां जाऊंगा कुछ तो विचार साँवरे,
मेरे दिल में बसा है तेरा प्यार सांवरे,
प्यार सांवरे, दिलदार सांवरे,
प्यार साँवरे, दिलदार साँवरे॥
तू ही है पहला और अंतिम ठिकाना,
बनके रहूँगा तेरे दर का दीवाना,
‘पप्पू शर्मा’ सुनो जी सरकार सांवरे,
मेरे दिल में बसा है तेरा प्यार साँवरे,
प्यार सांवरे, दिलदार सांवरे,
प्यार साँवरे, दिलदार साँवरे॥
तेरे होते ना होगी मेरी हार सांवरे,
मेरे दिल में बसा है तेरा प्यार साँवरे,
प्यार सांवरे, दिलदार सांवरे,
प्यार साँवरे, दिलदार साँवरे.....
श्रेणी : खाटु श्याम भजन
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।