तेरे ही भरोसे मेरा परिवार था लिरिक्स Tere Hi Bhrose Mera Parivar Tha Khatu Shyam Bhajan Lyrics

तेरे ही भरोसे मेरा परिवार था



तेरे ही भरोसे मेरा परिवार था,
आज भी है और कल भी रहेगा,
तेरा ही सहरा मुझको तेरा ही अधार था,
आज भी है और कल भी रहे गा,

तेरी किरपा से श्याम सुखी परिवार है मेरा,
मेरा जीवन है खुशाल बड़ा उपकार है तेरा,
मेरा तो पालनहारा तुहि दातार था
आज भी है और कल भी रहेगा,
तेरे ही भरोसे मेरा परिवार था,

हर वक़्त मेरा तुमने कन्हियाँ साथ निभाया है,
जब दी आवाज तुम्हे तू नीले चढ़ कर आया है,
पहले भी इतना तुम पर मेरा अधिकार था,
आज भी है और कल भी रहेगा,
तेरे ही भरोसे मेरा परिवार था,

मेरी अर्जी को हर बार श्याम तुमने मंजूर किया,
बिन मांगे ही दातार मुझे तूने भरपूर दियां,
पहले भी सोनू तेरा कर्ज दार था,
आज भी है और कल भी रहेगा,
तेरे ही भरोसे मेरा परिवार था,



श्रेणी : खाटू श्याम भजन



श्याम बाबा का एक और बहुत ही सूंदर भजन - तेरे ही भरोसे मेरा परिवार था - संजय मित्तल - भक्ति सांग

तेरे ही भरोसे मेरा परिवार था, आज भी है और कल भी रहेगा, तेरा ही सहरा मुझको तेरा ही अधार था, आज भी है और कल भी रहे गा, तेरी किरपा से श्याम सुखी परिवार है मेरा, tere hee bharose mera parivaar tha, aaj bhee hai aur kal bhee rahega, tera hee sahara mujhako tera hee adhaar tha, aaj bhee hai aur kal bhee rahe ga, teree kirapa se shyaam sukhee parivaar hai mera,

Harshit Jain

आपका स्वागत है "Yt Krishna Bhakti" में, जहां आपको भगवान से जुड़ी जानकारी, मधुर भजन, इतिहास और मंत्रों का अद्भुत संग्रह मिलेगा। मेरा नाम "Harshit Jain" है, और इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको भगवान के भजन, उनके इतिहास, और उनके मंत्रों के बोल उपलब्ध कराना है। यहां आप अपने पसंदीदा भजनों और गायक के अनुसार भजन खोज सकते हैं, और हर प्रकार की धार्मिक सामग्री प्राप्त कर सकते हैं। आओ, इस भक्ति यात्रा में हमारे साथ जुड़े और भगवान के नाम का जाप करें।

🎯 टिप्पणी दें

आपको भजन कैसा लगा हमे कॉमेंट करे। और आप अपने भजनों को हम तक भी भेज सकते है। 🚩 जय श्री राम 🚩

Previous Post Next Post