Tere Dar Pe Baba Khushi Mil Rahi Hai Lyrics तेरे दर पे बाबा ख़ुशी मिल रही है लिरिक्स

तेरे दर पे बाबा ख़ुशी मिल रही है





तेरे दर पे बाबा ख़ुशी मिल रही है,
ज़िंदगी तेरी दया से मेरी चल रही है,
तू आकर समबलेगा मुझको यकीन है,
किरपा तेरी मुझ पर बरसाने लगी है,
तेरे दर पे बाबा ख़ुशी मिल रही है,

मुझे इस ज़माने ने बहुत है सताया,
किसी ने न पूछा और कुछ न बताया,
किनारे पे नैया मेरी माजी तुहि है,
ज़िंदगी तेरी दया से मेरी चल रही है,
तेरे दर पे बाबा ख़ुशी मिल रही है

मुझे अपने दर से जुड़ा अब न करना,
जीवन के मोतियों को बिखरने न देना,
किस्मत की डोरी अब तो तुमसे भरी है,
ज़िंदगी तेरी दया से मेरी चल रही है,
तेरे दर पे बाबा ख़ुशी मिल रही है,

पंकज तो द्वारे तेरे आता रहेगा,
भजनो की माला यही पिरोता रहेगा,
रिझाने की तुझको नहीं कुछ कमी है,
ज़िंदगी तेरी दया से मेरी चल रही है,
तेरे दर पे बाबा ख़ुशी मिल रही है



श्रेणी : खाटू श्याम भजन











Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।

Harshit Jain

आपका स्वागत है "Yt Krishna Bhakti" में, जहां आपको भगवान से जुड़ी जानकारी, मधुर भजन, इतिहास और मंत्रों का अद्भुत संग्रह मिलेगा। मेरा नाम "Harshit Jain" है, और इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको भगवान के भजन, उनके इतिहास, और उनके मंत्रों के बोल उपलब्ध कराना है। यहां आप अपने पसंदीदा भजनों और गायक के अनुसार भजन खोज सकते हैं, और हर प्रकार की धार्मिक सामग्री प्राप्त कर सकते हैं। आओ, इस भक्ति यात्रा में हमारे साथ जुड़े और भगवान के नाम का जाप करें।

🎯 टिप्पणी दें

आपको भजन कैसा लगा हमे कॉमेंट करे। और आप अपने भजनों को हम तक भी भेज सकते है। 🚩 जय श्री राम 🚩

Previous Post Next Post