तेरा दर तो हकीकत में दुखियों का सहारा है लिरिक्स Tera Daar Hakikat Mein Dukhiyon Ka Sahara Hai Lyrics Durga Bhajan
तेरा दर तो हकीकत में दुखियों का सहारा है,
सच कहता हूँ माँ मेरी तेरे दर से गुजारा है ।
बिगड़ी हुई तकदीरें बन जाती है एक पल में,
जिस वक़्त मुसीबत में भक्तों ने पुकारा है ।
तेरा दर तो हकीकत में...
तेरे दर को छोड़ मईया जाएं तो कहाँ जाएं,
सच कहता हूँ दर तेरा जन्नत का नज़ारा है ।
तेरा दर तो हकीकत में...
दौड़े चले आते हैं, दुःख दर्द के मारे यहाँ,
सुख चैन वही पाते हैं, जिन पे तेरा इशारा है ।
तेरा दर तो हकीकत में...
राजू को दुनियां में, सब पागल कहते हैं,
मेरा मुझमे तो कुछ भी नहीं,ये सब कुछ तो तुम्हारा है ।
तेरा दर तो हकीकत में...
श्रेणी : दुर्गा भजन
तेरा दर तो हकीकत में दुखियों का सहारा है लिरिक्स Tera Daar Hakikat Mein Dukhiyon Ka Sahara Hai Lyrics Durga Bhajan
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।