तड़पता है तेरा ये दास संभालों
चले आओ, चले आओ,
तड़पता है तेरा ये दास संभालों,
मिलन की आस ना टूटें संभालों,
तड़पता है तेरा ये दास संभालों,
मिलन की आस ना टूटें संभालों,
ये जीवन भी है थोड़ा ये साँसें भी है थोड़ी,
है रास्ता सीधा दर का क्योँ मेरी राहें हे मौड़ी,
मुझे तेरी डगर पे श्याम मिला लो,
मिलन की आस ना टूटें संभालों,
तड़पता है तेरा ये दास संभालों,
मिलन की आस ना टूटें संभालों,
मेरे दिल में तुम्हीं हो मेरी धडकन हो,
न भूलू श्याम मुझको मेरा जीवन तुम्ही हो,
ये बाँहें थाम लो बाबा बचा लो,
मिलन की आस ना टूटें संभालों,
तड़पता है तेरा ये दास संभालों,
मिलन की आस ना टूटें संभालों,
मैं पाग़ल था दीवाना तुझे समझा न जाना,
जो भूले मैंने की है वो तुझको है भूलना,
मुझे चरणों की सेवा में लगा लो,
मिलन की आस ना टूटें संभालों,
तड़पता है तेरा ये दास संभालों,
मिलन की आस ना टूटें संभालों,
तू दानी है दयालू तू कर किरपा किरपालु,
मुझे दर पे बुला ले नित दर्शन मैं पालूँ,
जो परदा है उसे बाबा उठा लो,
मिलन की आस ना टूटें संभालों,
तड़पता है तेरा ये दास संभालों,
मिलन की आस ना टूटें संभालों,
श्रेणी : खाटु श्याम भजन
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।