तड़पता है तेरा ये दास संभालों भजन लिरिक्स Tadapata Hai Tera Ye Daas Sambhalo Bhajan Lyrics

तड़पता है तेरा ये दास संभालों





चले आओ, चले आओ,
तड़पता है तेरा ये दास संभालों,
मिलन की आस ना टूटें संभालों,
तड़पता है तेरा ये दास संभालों,
मिलन की आस ना टूटें संभालों,

ये जीवन भी है थोड़ा ये साँसें भी है थोड़ी,
है रास्ता सीधा दर का क्योँ मेरी राहें हे मौड़ी,
मुझे तेरी डगर पे श्याम मिला लो,
मिलन की आस ना टूटें संभालों,
तड़पता है तेरा ये दास संभालों,
मिलन की आस ना टूटें संभालों,

मेरे दिल में तुम्हीं हो मेरी धडकन हो,
न भूलू श्याम मुझको मेरा जीवन तुम्ही हो,
ये बाँहें थाम लो बाबा बचा लो,
मिलन की आस ना टूटें संभालों,
तड़पता है तेरा ये दास संभालों,
मिलन की आस ना टूटें संभालों,

मैं पाग़ल था दीवाना तुझे समझा न जाना,
जो भूले मैंने की है वो तुझको है भूलना,
मुझे चरणों की सेवा में लगा लो,
मिलन की आस ना टूटें संभालों,
तड़पता है तेरा ये दास संभालों,
मिलन की आस ना टूटें संभालों,

तू दानी है दयालू तू कर किरपा किरपालु,
मुझे दर पे बुला ले नित  दर्शन मैं पालूँ,
जो परदा है उसे बाबा उठा लो,
मिलन की आस ना टूटें संभालों,
तड़पता है तेरा ये दास संभालों,
मिलन की आस ना टूटें संभालों,



श्रेणी : खाटु श्याम भजन











Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।

Harshit Jain

आपका स्वागत है "Yt Krishna Bhakti" में, जहां आपको भगवान से जुड़ी जानकारी, मधुर भजन, इतिहास और मंत्रों का अद्भुत संग्रह मिलेगा। मेरा नाम "Harshit Jain" है, और इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको भगवान के भजन, उनके इतिहास, और उनके मंत्रों के बोल उपलब्ध कराना है। यहां आप अपने पसंदीदा भजनों और गायक के अनुसार भजन खोज सकते हैं, और हर प्रकार की धार्मिक सामग्री प्राप्त कर सकते हैं। आओ, इस भक्ति यात्रा में हमारे साथ जुड़े और भगवान के नाम का जाप करें।

🎯 टिप्पणी दें

आपको भजन कैसा लगा हमे कॉमेंट करे। और आप अपने भजनों को हम तक भी भेज सकते है। 🚩 जय श्री राम 🚩

Previous Post Next Post