ताश मिल खेलो सांवरियां लिरिक्स Taash Mil khelo Sanwariyan Lyrics

ताश मिल खेलो सांवरियां





जय श्री राधे भलव श्याम ताश मिल खेलो सांवरियां,

जिसमे बादशाह वनवारी जिसमे बेगम राधा प्यारी,
जिसमे दूलो है गिरधारी ताश खेलो सांवरियां,
जय श्री राधे भलव श्याम ताश मिल खेलो सांवरियां,

जिसमे दसी दसो दिशाए जिस में नो की नव दुर्गा है,
जिसमे अठी अष्ट कमल है ताश खेलो सांवरियां,
जय श्री राधे भलव श्याम ताश मिल खेलो सांवरियां,

जिसमे सती सप्तऋषि है जिसमे छगई छे ऋतुएँ है,
जिसमे पंजी पंज तत्व है ताश खेलो सांवरियां,
जय श्री राधे भलव श्याम ताश मिल खेलो सांवरियां,

जिसमे चौकी चार वेद है तीगी तीन लोक है,
जिसमे दूगी चाँद सूरज है ताश खेलो सांवरियां,
जय श्री राधे भलव श्याम ताश मिल खेलो सांवरियां,

जिसमे ईका इक संसार करलो नारायण से प्यार,
यही है इस दुनिया का सार ताश खेलो सांवरियां,
जय श्री राधे भलव श्याम ताश मिल खेलो सांवरियां,



श्रेणी : कृष्ण भजन











Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।

Harshit Jain

आपका स्वागत है "Yt Krishna Bhakti" में, जहां आपको भगवान से जुड़ी जानकारी, मधुर भजन, इतिहास और मंत्रों का अद्भुत संग्रह मिलेगा। मेरा नाम "Harshit Jain" है, और इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको भगवान के भजन, उनके इतिहास, और उनके मंत्रों के बोल उपलब्ध कराना है। यहां आप अपने पसंदीदा भजनों और गायक के अनुसार भजन खोज सकते हैं, और हर प्रकार की धार्मिक सामग्री प्राप्त कर सकते हैं। आओ, इस भक्ति यात्रा में हमारे साथ जुड़े और भगवान के नाम का जाप करें।

🎯 टिप्पणी दें

आपको भजन कैसा लगा हमे कॉमेंट करे। और आप अपने भजनों को हम तक भी भेज सकते है। 🚩 जय श्री राम 🚩

Previous Post Next Post