सुनों खाटू के श्याम
जय हो श्री श्याम तेरी,
जय हो खाटू श्याम,
सुनों खाटू के श्याम,
सांवरे श्याम हँसी,
तुमने इस भक्त पे है,
कर दिया एहसान,
तुमको कुर्बान मेरा,
दिल ये मेरी जान॥
करूँ अदा मैं शुक्रिया,
मैं क्यों तेरा, ऐ सांवरे,
कहीं ना जो मुझे मिला,
वो तू दिया, ऐ सांवरे,
मैं तेरी चौखट पे पा गया,
दो जहाँ..
सुणों खाटू के श्याम,
सांवरे श्याम हँसी,
तुमने इस भक्त पे है,
कर दिया एहसान,
तुमको कुर्बान मेरा,
दिल ये मेरी जान।
नसीब सोया था मेरा,
तूने उसे जगा दिया,
कलंक पाप का टीका,
ललाट से हटा दिया,
श्याम जी भूल ना पाऊंगा,
तेरा एहसान...
सुणों खाटू के श्याम,
सांवरे श्याम हँसी,
तुमने इस भक्त पे है,
कर दिया एहसान,
तुमको कुर्बान मेरा,
दिल ये मेरी जान.....
श्रेणी : खाटु श्याम भजन
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।