सुन साँवरे तेरे ही भरोसे मेरी नाव रे लिरिक्स Sun Sanvare Tere Hi Bharose Meri Nanv Re Lyrics Krishna Bhajan Lyrics
सुन सांवरे रे, तेरे ही भरोसे मेरी नाव रे,
थक से गए हैं अब तो श्याम मेरे पाँव रे,
दया करो मेरे श्याम, कृपा करो मेरे श्याम...
भटक गया हूँ श्याम सुझे ना किनारा,
तुझको पुकारे एक किस्मत का मारा,
मुझपे करो हे दानी करुणा की छाँव रे,
सुन सांवरे रे, तेरे ही भरोसे...
कैसे सम्भालूँ नैय्या हिच्चकोले खाए,
कांपे है हाथ मेरे पैर लड़खड़ाये,
नदियां का देख कितना तेज है बहाव रे,
सुन सांवरे रे, तेरे ही भरोसे...
दिन के दयाल आजा मुझको संभाल रे,
बीच भंवर से मेरी कस्ती निकाल रे,
हर्ष नहीं तो ताने देगा सारा गाँव रे,
सुन सांवरे रे, तेरे ही भरोसे...
श्रेणी : कृष्ण भजन
सुन साँवरे तेरे ही भरोसे मेरी नाव रे लिरिक्स Sun Sanvare Tere Hi Bharose Meri Nanv Re Lyrics Krishna Bhajan Lyrics
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।