सुखकर्ता दुःखहर्ता गणेश भजन लिरिक्स Sukhkrta Dukhharta Ganesh Bhajan Lyrics

सुखकर्ता दुःखहर्ता गणेश भजन लिरिक्स Sukhkrta Dukhharta Ganesh Bhajan Lyrics





सुखकर्ता दुःखहर्ता वार्ता विघ्नाची ।
नुरवी पुरवी प्रेम कृपा जयाची ।
सर्वांगी सुंदर उटी शेंदुराची ।
कंठी झलके माळ मुक्ताफलाची ।।
जय देव जय देव ।

जय देव जय देव जय मंगल मूर्ती, ओ श्री मंगल मूर्ती ।
दर्शनमात्रे मनकामना पूर्ती  | जय देव जय देव ।।

ओ गजानन ओ सर्वत्मन
बाप्पा तेरे नाम दिल मैंने है किया
बाप्पा हर पल में मैंने तुझे है जिया
बाप्पा मेरा साथ जो तूने है दिया
बाप्पा तेरी करुणा में जग जी लिया

रत्नखचित फरा तुज गौरीकुमरा ।
चंदनाची उटी कुंकुम केशरा ।
हिरेजड़ित मुकुट शोभतो बरा ।
रुणझुणती नूपुरे चरणी घागरीया ।।
जय देव जय देव ।

जय देव जय देव जय मंगल मूर्ती, ओ श्री मंगल मूर्ती ।
दर्शनमात्रे मनकामना पूर्ती  | जय देव जय देव ।।

ओ गजानन ओ सर्वत्मन
सारा जग तेरी ही तो माया
सब मेरी ख़ातिर तू ही लाया
इस धरती का तू जो दाता
इसे सवारूँगा है यह वादा

लंबोदर पितांबर फणीवर बंधना ।
सरळ सोंड वक्रतुंड त्रिनयना ।
दास रामाचा वाट पाहे सदना ।
संकटी पावावे, निर्वाणी रक्षावे, सुरवरवंदना ।।

जय देव जय देव जय मंगल मूर्ती, ओ श्री मंगल मूर्ती ।
दर्शनमात्रे मनकामना पूर्ती  | जय देव जय देव ।।

जय देव जय देव....




श्रेणी : गणेश भजन





सुखकर्ता दुःखहर्ता गणेश भजन लिरिक्स Sukhkrta Dukhharta Ganesh Bhajan Lyrics








Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।

Harshit Jain

आपका स्वागत है "Yt Krishna Bhakti" में, जहां आपको भगवान से जुड़ी जानकारी, मधुर भजन, इतिहास और मंत्रों का अद्भुत संग्रह मिलेगा। मेरा नाम "Harshit Jain" है, और इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको भगवान के भजन, उनके इतिहास, और उनके मंत्रों के बोल उपलब्ध कराना है। यहां आप अपने पसंदीदा भजनों और गायक के अनुसार भजन खोज सकते हैं, और हर प्रकार की धार्मिक सामग्री प्राप्त कर सकते हैं। आओ, इस भक्ति यात्रा में हमारे साथ जुड़े और भगवान के नाम का जाप करें।

🎯 टिप्पणी दें

आपको भजन कैसा लगा हमे कॉमेंट करे। और आप अपने भजनों को हम तक भी भेज सकते है। 🚩 जय श्री राम 🚩

Previous Post Next Post