सीताराम सीताराम सीताराम राम भजन लिरिक्स Sitaram Sitaram Sitaram Khiye Ram Bhajan Lyrics

सीताराम सीताराम सीताराम सीताराम





सीताराम सीताराम सीताराम सीताराम,
भजमन राम राधे श्याम राधे श्याम राधे श्याम,
सीताराम सीताराम सीताराम सीताराम ..

यह नाम बनाया प्रथम पूज्य श्री गणपति जी को पल में,
मिल गया यही अवलम्ब नाम शबरी को जंगल में,
लाखों का बेड़ा पार किया -2, पहुँचाया हरि के धाम,
सीताराम सीताराम सीताराम सीताराम ...

बजरंगबली के बल में इसकी महिमा भारी है,
ध्रुव और विभीषण को भी ये ही बूटी प्यारी है,
नारद जी की वीणा पर बजता -2, ये ही है सुंदर नाम,
सीताराम सीताराम सीताराम सीताराम ..

ब्रह्माजी के चारों वेदों से ये ही नाम निकलता है,
शंकर के मानस मंदिर में दीपक सा जलता है,
घण्टे की ध्वनि में भी बसता -2, ये ही पावन नाम,
सीताराम सीताराम सीताराम सीताराम ...

कहें अनाड़ी मोदलता इसमें क्या टोना है,
हम क्या बतलावे प्रेमीजन इससे क्या होना है,
ये बजरंग जाने इसी नाम से क्या क्या होना है,
अरे भजकर देखो सभी श्रद्धा से -2, अनमोल ये नाम,
सीताराम सीताराम सीताराम सीताराम ....

सीताराम सीताराम सीताराम सीताराम,
भजमन राम  राधे श्याम राधे श्याम राधे श्याम,
सीताराम सीताराम सीताराम सीताराम ....



श्रेणी : राम भजन











Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।

Harshit Jain

आपका स्वागत है "Yt Krishna Bhakti" में, जहां आपको भगवान से जुड़ी जानकारी, मधुर भजन, इतिहास और मंत्रों का अद्भुत संग्रह मिलेगा। मेरा नाम "Harshit Jain" है, और इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको भगवान के भजन, उनके इतिहास, और उनके मंत्रों के बोल उपलब्ध कराना है। यहां आप अपने पसंदीदा भजनों और गायक के अनुसार भजन खोज सकते हैं, और हर प्रकार की धार्मिक सामग्री प्राप्त कर सकते हैं। आओ, इस भक्ति यात्रा में हमारे साथ जुड़े और भगवान के नाम का जाप करें।

🎯 टिप्पणी दें

आपको भजन कैसा लगा हमे कॉमेंट करे। और आप अपने भजनों को हम तक भी भेज सकते है। 🚩 जय श्री राम 🚩

Previous Post Next Post