सिंदूर चढ़ाने से हर काम होता है लिरिक्स Sindor Chadane Se Har Kaam Hota Hai Lyrics Hanuman Ji Bhajan
सिंदूर चढ़ाने से हर काम होता है
हनुमान को खुश करना आसान होता है
करले भजन दिल से हनुमान प्यारे का,
जिस को भरोसा है अंजनी दुलारे का,
वहा आनंद है यहाँ इनका गुणगान होता है,
सिंदूर चढ़ाने से हर काम होता है
हनुमान के जैसा कोई देव न दूजा,
सबसे बड़ी जग में हनुमान की पूजा,
वो घर मंदिर जहा इनका सामान होता है,
सिंदूर चढ़ाने से हर काम होता है ,
श्री राम के आगे पूरा जोर है इनका ,
बनवारी दुनिया में अब शोर है इनका,
जो मुख मोड़े हनुमंत से परेशान होता है,
सिंदूर चढ़ाने से हर काम होता है
श्रेणी : हनुमान भजन
सिंदूर चढ़ाने से हर काम होता है लिरिक्स Sindor Chadane Se Har Kaam Hota Hai Lyrics Hanuman Ji Bhajan
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।