श्याम तेरी कृपा का सहारा मिला लिरिक्स Shyam Teri Kripa Ka Sahara Mila Lyrics

श्याम तेरी कृपा का सहारा मिला





श्याम तेरी कृपा का सहारा मिला,
मेरे परिवार को है गुज़ारा मिला,
काले बादल दुखों के हैं गिरते नहीं,
मेरी नैया को उसका किनारा मिला,
श्याम तेरी कृपा का सहारा मिला।

तेरे रहते कोई बाल बांका करे,
तेरे प्रेमी को डर ये रहता नहीं,
मुश्किलें आने से पहले टल जाती हैं,
एक कतरा भी आंसू का बहता नहीं,
इस ज़माने को मैं कहती हूँ गर्व से,
रहनुमा मुझको प्राणो से प्यारा मिला,
श्याम तेरी कृपा का सहारा मिला।

तुम मिले तो कमी क्या मुझे सांवरे,
एक मुर्दे को है ज़िन्दगी मिल गई,
ये तो किस्मत मेरी तू मेरा हो गया,
श्याम तेरी मुझे बंदगी मिल गई,
तेरे दीदार से दिल तो गुलज़ार है,
हर घड़ी सर पे साया तुम्हारा मिला,
श्याम तेरी कृपा का सहारा मिला।

प्रेम का तार टूटे नहीं सांवरे,
हाथ हाथों से छूटे नहीं सांवरे,
करना इतनी दया दासी पर साँवरे,
प्रीत गागर ये फूटे नहीं सांवरे,
तेरा रहमो करम तेरे चोखानी को,
हर कदम पे ख़ुशी का नज़ारा मिला,
श्याम तेरी कृपा का सहारा मिला।



श्रेणी : खाटु श्याम भजन











Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।

Harshit Jain

आपका स्वागत है "Yt Krishna Bhakti" में, जहां आपको भगवान से जुड़ी जानकारी, मधुर भजन, इतिहास और मंत्रों का अद्भुत संग्रह मिलेगा। मेरा नाम "Harshit Jain" है, और इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको भगवान के भजन, उनके इतिहास, और उनके मंत्रों के बोल उपलब्ध कराना है। यहां आप अपने पसंदीदा भजनों और गायक के अनुसार भजन खोज सकते हैं, और हर प्रकार की धार्मिक सामग्री प्राप्त कर सकते हैं। आओ, इस भक्ति यात्रा में हमारे साथ जुड़े और भगवान के नाम का जाप करें।

🎯 टिप्पणी दें

आपको भजन कैसा लगा हमे कॉमेंट करे। और आप अपने भजनों को हम तक भी भेज सकते है। 🚩 जय श्री राम 🚩

Previous Post Next Post