श्याम तेरे दर्शन में भलाई देख ली लिरिक्स Shyam Tere Darshan Me Bhalai Dekh Lyrics

श्याम तेरे दर्शन में भलाई देख ली लिरिक्स Shyam Tere Darshan Me Bhalayi Dekh Lyrics Khatu Shyam ji Bhajan





नहीं श्याम सा मालिक देख्या,
ना फागण सा मेला,
जिसने मिल ज्या श्याम सा मालिक,
वो क्यों रहवे अकेला।
अरे, घर से चाली टेसन की चलाई देख ली,
चढ़े रेल में, रेल की चढ़ाई देख ली,
धककम धक्का होते लोग लुगाई देख ली ,
श्याम तेरे दर्शन में भलाई देख ली,
भलाई देख ली,
बाबा तेरे दर्शन में, भलाई देख ली,
भलाई देख ली।

जब रेल से उतरे रींगस, रींगस से पैदल चाले,
भगतां के देखे रेले, तेरे भगत बड़े मतवाले,
अरे, भगता के हाथां में ध्वजा उठाई देख ली,
अरे मतवाले तेरे भगतां की भगताई देख ली,
अरे श्याम तेरे जयकारे के बुलवाई देख ली,
श्याम तेरे दर्शन में भलाई देख ली,
भलाई देख ली,
बाबा तेरे दर्शन में, भलाई देख ली,
भलाई देख ली।

तेरे श्याम कुंड में नहा के, मेरा मन होगया मतवाला,
तन मन मेरा सारा धुल गया मेरे मन में होया उजाला,
अरे श्याम कुंड में डुबकी जो लगाई देख ली,
अरे किस्मत खुल गई किस्मत की खुलवाई देख ली,
अरे हनुमंत के मंदिर में ज्योत जगाई देख ली,
श्याम तेरे दर्शन में भलाई देख ली,
भलाई देख ली,
बाबा तेरे दर्शन में, भलाई देख ली,
भलाई देख ली।

ग्यारस ने रात जगाई तेरा जी भर के गुण गाया,
बारस में खीर चूरमा लेके दरबार में आया,
जागरण में जागी थी जगाई देख ली,
अरे चूरमे की मूसल से कुटाई देख ली
अरे भगता की कतार की लम्बाई देख ली,
श्याम तेरे दर्शन में भलाई देख ली,
भलाई देख ली,
बाबा तेरे दर्शन में, भलाई देख ली,
भलाई देख ली।

भगता पे दया बरसती खाटू नगरी में भाई,
करे मनोकामना पूरी, जिसने अरदास लगाई,
बेरोजगारों की होती उड़े कमाई देख ली,
अरे दुनियां गुण गाती तेरी बड़ाई देख ली,
अरे श्याम सूंदर तेरी सूरत मन ने बाई देख ली,
श्याम तेरे दर्शन में भलाई देख ली,
भलाई देख ली,
बाबा तेरे दर्शन में, भलाई देख ली,
भलाई देख ली।



श्रेणी : खाटु श्याम भजन




श्याम तेरे दर्शन में भलाई देख ली लिरिक्स Shyam Tere Darshan Me Bhalayi Dekh Lyrics Khatu Shyam ji Bhajan by Singer - Rajnish Sharma








Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।

👇🚩 Leave a comment 🚩👇

आपको भजन कैसा लगा हमे कॉमेंट करे। और आप अपने भजनों को हम तक भी भेज सकते है। 🚩 जय श्री राम 🚩

Previous Post Next Post