श्याम मेरे आ जाओ
श्याम मेरे आ जाओ और न तरसाओ बहुत इंतज़ार किया,
ओ बाबा अब तो दया करो ओ बाबा अब तो किरपा करो,
कल कल करते ना जाने बाबा कितने दिन बीते,
तू क्या जाने तुझबीण हम कैसे कैसे जीते,
देर न कर आ भी जा टुटा जाए सबर,
श्याम मेरे आ जाओ..........
वादा किया था तुमने मुझसे मिलने आओगे,
मुख से बोलो क्या तुम वादा न निभाओ गे,
हसी करे गा ये जहान आये न तुम अगर,
श्याम मेरे आ जाओ......
जब से होश समबला बस तुझको मैंने पूजा,
इतना जाने हम तो नहीं तुमसे कोई दूजा,
करे दुःख पार रूबी रिधम पे गन गाये तेरे,
क्या तुझको नहीं खबर,
श्याम मेरे आ जाओ...
श्रेणी : खाटू श्याम भजन
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।