shyam mere aa jaao or na tarsaao bhut intzaar kiya Shri Khatu Shyam Ji Bhajan Lyrics

श्याम मेरे आ जाओ





श्याम मेरे आ जाओ और न तरसाओ बहुत इंतज़ार किया,
ओ बाबा अब तो दया करो ओ बाबा अब तो किरपा करो,

कल कल करते ना जाने बाबा कितने दिन बीते,
तू क्या जाने तुझबीण हम कैसे कैसे जीते,
देर न कर आ भी जा टुटा जाए सबर,
श्याम मेरे आ जाओ..........

वादा किया था तुमने मुझसे मिलने आओगे,
मुख से बोलो क्या तुम वादा न निभाओ गे,
हसी करे गा ये जहान आये न तुम अगर,
श्याम मेरे आ जाओ......

जब से होश समबला बस तुझको मैंने पूजा,
इतना जाने हम तो नहीं तुमसे कोई दूजा,
करे दुःख पार रूबी रिधम पे गन गाये तेरे,
क्या तुझको नहीं खबर,
श्याम मेरे आ जाओ...



श्रेणी : खाटू श्याम भजन











Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।

Harshit Jain

आपका स्वागत है "Yt Krishna Bhakti" में, जहां आपको भगवान से जुड़ी जानकारी, मधुर भजन, इतिहास और मंत्रों का अद्भुत संग्रह मिलेगा। मेरा नाम "Harshit Jain" है, और इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको भगवान के भजन, उनके इतिहास, और उनके मंत्रों के बोल उपलब्ध कराना है। यहां आप अपने पसंदीदा भजनों और गायक के अनुसार भजन खोज सकते हैं, और हर प्रकार की धार्मिक सामग्री प्राप्त कर सकते हैं। आओ, इस भक्ति यात्रा में हमारे साथ जुड़े और भगवान के नाम का जाप करें।

🎯 टिप्पणी दें

आपको भजन कैसा लगा हमे कॉमेंट करे। और आप अपने भजनों को हम तक भी भेज सकते है। 🚩 जय श्री राम 🚩

Previous Post Next Post