श्याम मैं खाटू मैं आया
मुकुट जयपुर से बणवाया, साथ सोने का छत्र भी ल्याया,
मुकुट जयपुर से बणवाया, साथ सोने का छत्र भी ल्याया,
हाथ में चूरमें की थाली, साथ में टाबर और घरवाळी,
फूल की माळा, गेट का ताला लगा के जाऊँगा,
दर पे आया पहली बारी, सुणके तेरी महिमा भारी,
श्याम मैं खाटू मैं आया, श्याम मैं खाटू मैं आया,
कुरता पाजामा कदे ना पेरया, वो भी पहन के आग्या,
माळा मणका कदी ना फेरी, वो भी फेर के आग्या,
कुरता पाजामा कदे ना पेरया, वो भी पहन के आग्या,
माळा मणका कदी ना फेरी, वो भी फेर के आग्या,
गले में लटके, श्याम के पटके, निशाँन चढ़ा के जाऊँगा,
दर पे आया पहली बारी, सुणके तेरी महिमा भारी,
श्याम मैं खाटू मैं आया, श्याम मैं खाटू मैं आया,
लाडू चूरमा खाते खाते, काम बना दे सारा,
भक्तों को लखपति बना दे तेरा एक इशारा,
लाडू चूरमा खाते खाते, काम बना दे सारा,
भक्तों को लखपति बना दे तेरा एक इशारा,
भक्त जो साँचे, वही तो नाचे, श्याम निशाँन चढ़ा के जाऊंगा,
दर पे आया पहली बारी, सुणके तेरी महिमा भारी,
श्याम मैं खाटू मैं आया, श्याम मैं खाटू मैं आया,
इतनी कृपा कर दे बाबा, दर दर मैं ना भटकूँ,
इतना दे दे माल साँवरियाँ मैं, गिणता गिणता थक ज्याऊँ
इतनी कृपा कर दे बाबा, दर दर मैं ना भटकूँ,
इतना दे दे माल साँवरियाँ मैं, गिणता गिणता थक ज्याऊँ
काम मेरा कर दे, झोळि मेरी भर दे, के मित्तल मान जाऊँगा,
दर पे आया पहली बारी, सुणके तेरी महिमा भारी,
श्याम मैं खाटू मैं आया, श्याम मैं खाटू मैं आया,
मुकुट जयपुर से बणवाया, साथ सोने का छत्र भी ल्याया,
मुकुट जयपुर से बणवाया, साथ सोने का छत्र भी ल्याया,
हाथ में चूरमें की थाली, साथ में टाबर और घरवाळी,
फूल की माळा, गेट का ताला लगा के जाऊँगा,
दर पे आया पहली बारी, सुणके तेरी महिमा भारी,
श्याम मैं खाटू मैं आया, श्याम मैं खाटू मैं आया,
श्रेणी : खाटू श्याम भजन
सेठ जी खाटू ने चाल्या - Kanhiya Mittal Khatu Shyam Bhajan | Seth Ji Khatu Ne Chalya | कन्हैया मित्तल
मुकुट जयपुर से बणवाया, साथ सोने का छत्र भी ल्याया, मुकुट जयपुर से बणवाया, साथ सोने का छत्र भी ल्याया, हाथ में चूरमें की थाली, साथ में टाबर और घरवाळी, फूल की माळा, गेट का ताला लगा के जाऊँगा, mukut jayapur se banavaaya, saath sone ka chhatr bhee lyaaya, mukut jayapur se banavaaya, saath sone ka chhatr bhee lyaaya, haath mein chooramen kee thaalee, saath mein taabar aur gharavaalee, phool kee maala, get ka taala laga ke jaoonga,