Shyam Ke Laadle Shri Khatu Shyam Ji Bhajan Lyrics श्याम के लाडले भजन लिरिक्स

श्याम के लाडले खाटु श्याम जी भजन





करता क्यों सोच विचार,
चलो चलो जी,
खाटू को चलो चलो जी,
करता क्यों सोच विचार,
वहाँ बैठे हैं हमारे सरकार,
चलो चलो जी,
खाटू को चलो चलो जी,
श्याम प्रेमी अब निकल पड़े,
चलो चलो जी,
खाटू को चलो चलो जी,
श्याम प्रेमी अब निकल पड़े,
लेके निशान शान ने,
ना कोई आंधी तूफ़ान रोके,
लाडलो को श्याम के...
चलो चलो जी....

जय श्री श्याम, बोलो जी,
जय श्री श्याम…………..


बड़े बड़े झुकते हैं दर पे,
कुछ तो वजह होगी,
खाटू में तो आते केवल,
श्याम नाम के रोगी,
सुन सुन के चर्चे जाऊँ मैं सदके,
खाटू में जादू होते एक से एक बढ़के,
दुनियाँ तेरे दर पर लगता,
आ जाती है सिमट के,
सभी देश के प्रेमी बोले,
चलो चलो जी,
खाटू को चलो चलो जी,
सभी देश के प्रेमी बोले,
हम पागल तेरे नाम के,
ना कोई आंधी तूफ़ान रोके,
लाडलो को श्याम के....


हर गम के मारो को पल में,
देता यही सहारा,
हर जुबा से सुना हमने,
बाबा श्याम हमारा,
बन ठन के बैठा मेरा साँवरिया प्यारा,
कितना अलग होगा खाटू का नज़ारा,
जो भी देखे देखता रह जाए,
मुड़ के देखे दुबारा,
शाम नशा सर चढ़ कर बोले,
चलो चलो जी,
खाटू को चलो चलो जी,
शाम नशा सर चढ़ कर बोले,
दीवाने तेरे धाम के,
ना कोई आंधी तूफ़ान रोके,
लाडलो को श्याम के.....

जय श्री श्याम, बोलो जी,
जय श्री श्याम…………..


पल में दीवाना करता है,
ऐसा मेरा साँवरिया,
दुखड़े को पल में हरता है,
ऐसा मेरा साँवरिया,
खाटू की गलियों की तो शोभा निराली,
हर ग्यारस जैसे होली दिवाली,
चंदा तारे झूम के नाँचे,
रात भी लगे कितनी मतवाली,
लिखता धीरज श्याम की महिमा,
चलो चलो जी,
खाटू को चलो चलो जी,
लिखता धीरज श्याम की महिमा,
गाती अंजलि शान से,
ना कोई आंधी तूफ़ान रोके,
लाडलो को श्याम के……



श्रेणी : खाटू श्याम भजन











Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।

Harshit Jain

आपका स्वागत है "Yt Krishna Bhakti" में, जहां आपको भगवान से जुड़ी जानकारी, मधुर भजन, इतिहास और मंत्रों का अद्भुत संग्रह मिलेगा। मेरा नाम "Harshit Jain" है, और इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको भगवान के भजन, उनके इतिहास, और उनके मंत्रों के बोल उपलब्ध कराना है। यहां आप अपने पसंदीदा भजनों और गायक के अनुसार भजन खोज सकते हैं, और हर प्रकार की धार्मिक सामग्री प्राप्त कर सकते हैं। आओ, इस भक्ति यात्रा में हमारे साथ जुड़े और भगवान के नाम का जाप करें।

🎯 टिप्पणी दें

आपको भजन कैसा लगा हमे कॉमेंट करे। और आप अपने भजनों को हम तक भी भेज सकते है। 🚩 जय श्री राम 🚩

Previous Post Next Post