श्याम जी विपदा क्यों सताती है भजन लिरिक्स
श्याम जी विपदा क्यों सताती है,
मुश्किलों में जान जाती है,
श्याम जी विपदा क्यों सताती है,
श्याम जी विपदा क्यों सताती हैं।
कोई ना जिनको वो किसको सुनाएँ,
हालात अपने वो किसको दिखाए,
हालात अपनें वो किसको दिखाए,
हर खुशी दर से लौट जाती है,
मुश्किलों में जान जाती है,
श्याम जी विपदा क्यों सताती है,
श्यामजी विपदा क्यों सताती हैं।
हर अगले कदम पर है ग़म के मारे,
कोई न उनका हे बेसहारे,
कोई ना उनका है बे सहारे,
गर्दिशि उनको मुँह चिढ़ाती है,
मुश्किलों में जान जाती है,
श्याम जी विपदा क्यों सताती है,
श्यामजी विपदा क्यों सताती हैं।
जिनको नहीं है तेरा सहारा,
किनारें पे बैठा डूबा बेचारा,
किनारे पे बैठा डुबा बेचारा,
ज़िन्दगी हार मान जाती है,
मुश्किलों में जान जाती है,
श्याम जी विपदा क्यों सताती है,
श्यामजी विपदा क्यों सताती हैं।
जितनी बड़ी हो विपदा की घड़ियाँ,
आशा की बाबा टूटे ना कड़ियाँ,
आशा की बाबा टूटे ना कड़ियाँ,
ये आस ही बाज़ी हर जिताती है,
तुझसे ये श्याम मिलाती है,
श्याम जी विपदा क्यों सताती है,
श्यामजी विपदा क्यों सताती हैं।
श्रेणी : खाटु श्याम भजन
श्याम जी विपदा क्यों सताती है भजन !! Shyam Ji Vipada Kyo Sataati Hai Bhajan Lyrics !! Shyam Bhajan
श्याम जी विपदा क्यों सताती है भजन लिरिक्स, Shyam Ji Vipada Kyo Sataati Hai Bhajan Lyrics Khatu Shyam Ji Bhajan
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।