श्री शिव पंचाक्षर स्तोत्र : मंत्र - Shri Shiv Panchakshar Stotram Lyrics - YT Krishna Bhakti

श्री शिव पंचाक्षर स्तोत्र: मंत्र (Shri Shiv Panchakshar Stotram) Lyrics In Hindi





नागेन्द्रहाराय त्रिलोचनाय,
भस्माङ्गरागाय महेश्वराय,
नित्याय शुद्धाय दिगम्बराय,
तस्मै न काराय नमः शिवाय,

हो तेरी गोद में न जाने,
कितने युग हैं मेरे बीतें,
मुझको तुम मिल जाओ इक दिन,
ऐसी आस में हम जीते,
तेरी शरण जो आया,
सारी दुनिया भुलाया,
तेरी भक्ति पाके दुनिया में,
नाम कमाया,
तो बोलो हर हर,
हे शिवा शिवा,
हो शिवा शिवा,
हे शिवा शिवा,
हो शिवा शिवा,
हे शिवा शिवा,
हो शिवा शिवा....
तो बोलो शम्भू,
हे शिवा शिवा,
हो शिवा शिवा,
हे शिवा शिवा,
हो शिवा शिवा,
हे शिवा शिवा,
हो शिवा शिवा,
हे शिवा शिवा....

हो मन्दाकिनी सलिल,
चन्दन चर्चिताय,
नंदीश्वराय प्रमथनाथ महेश्वराय,
मंदारा पुष्प बहु,
पुष्प सुपूजितया,
तस्मै न काराय नमः शिवाय,
शिवाय गौरी वादनाब जबृन्दा,
सूर्याय दक्ष ध्वरा नाशकाय,
श्री नीलकंठाय अमृत वजाय,
तस्मै शि काराय नमः शिवाय,
हो तेरे भक्तों को है तूने,
अपने सीनें से लगाया,
रातों में सपनों में आके,
तुनें दरस दिखाया,
तेरे दरपे जो भी आया,
संग उसके तेरा साया,
जिसनें मांगा जो भी तुझसे,
झोली भरकर पाया,
तो बोलो हर हर,
हे शिवा शिवा,
हो शिवा शिवा,
हे शिवा शिवा,
हो शिवा शिवा,
हे शिवा शिवा,
हो शिवा शिवा,
तो बोलो शम्भू,
हे शिवा शिवा,
हो शिवा शिवा,
हे शिवा शिवा,
हो शिवा शिवा,
हे शिवा शिवा,
हो शिवा शिवा,
हे शिवा शिवा.....

हो वशिष्ठ कुम्भो,
दवगौतमर्या मुनीन्द्र देवा,
चिरता शेखराय,
चंद्रका वैश्वा नर लोचनाय,
तस्मै वकारया नमः शिवाय,
रक्षा स्वरूपाया जटाधराय,
पिनाका हस्ताय सनातनाय,
दिव्याय देवाय दिगम्बराय,
तस्मै वकार्याय नमः शिवाय,
तो बोलो हर हर,
हे शिवा शिवा,
हो शिवा शिवा,
हे शिवा शिवा,
हो शिवा शिवा,
हे शिवा शिवा,
हो शिवा शिवा,
तो बोलो शम्भू,
हे शिवा शिवा,
हो शिवा शिवा,
हे शिवा शिवा,
हो शिवा शिवा,
हे शिवा शिवा,
हो शिवा शिवा,
हे शिवा शिवा,
हो करते हैं तेरी तपस्या,
तू हल करता हर समस्या,
तुझे ढूंढूं कहाँ किस गलियों में,
खोल दे रहस्या,
भवसागर से पार उतारो,
सबकी बिगड़ी को संवारो,
आये शरण तिहारो,
मिलकर शिव का नाम पुकारो।
पञ्चाक्षरमिदं पुण्यं,
यह पठेच्छिव सन्निधव,
शिवलोकमवाप्नोति,
शिवेन सह मोदते,
पञ्चाक्षरमिदं पुण्यं,
यह पठेच्छिव सन्निधव,
शिवलोकमवाप्नोति,
शिवेन सह मोदते।


श्रेणी : शिव भजन




श्री शिव पंचाक्षर स्तोत्र: मंत्र (Shri Shiv Panchakshar Stotram) Lyrics In Hindi








Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।

Harshit Jain

आपका स्वागत है "Yt Krishna Bhakti" में, जहां आपको भगवान से जुड़ी जानकारी, मधुर भजन, इतिहास और मंत्रों का अद्भुत संग्रह मिलेगा। मेरा नाम "Harshit Jain" है, और इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको भगवान के भजन, उनके इतिहास, और उनके मंत्रों के बोल उपलब्ध कराना है। यहां आप अपने पसंदीदा भजनों और गायक के अनुसार भजन खोज सकते हैं, और हर प्रकार की धार्मिक सामग्री प्राप्त कर सकते हैं। आओ, इस भक्ति यात्रा में हमारे साथ जुड़े और भगवान के नाम का जाप करें।

🎯 टिप्पणी दें

आपको भजन कैसा लगा हमे कॉमेंट करे। और आप अपने भजनों को हम तक भी भेज सकते है। 🚩 जय श्री राम 🚩

Previous Post Next Post