श्री राधा स्नेह बिहारी जी आरती लिरिक्स Shri Radha Sneh Bihari Ji Aarti Lyrics

श्री राधा स्नेह बिहारी जी आरती



श्री राधा स्नेह बिहारी लाल की जय

मोर मुकुट कटी काचीनी,
कर मुरली उरमाल,
हे मानक मेरे मन बसो,
सदा बिहारी लाल,
पाग बने पटका बनो,
बनो लाल को बेस,
श्री राधा स्नेह बिहारी लाल की,
मैं दौड़ आरती लेसा,

श्री राधा स्नेह है तेरी आरती गाऊं,
श्री बांके बिहारी तेरी आरती गाऊं,
आरती गाऊं प्यारे आपको रिझाऊं,
आरती गाऊं प्यारे तुमको रिझाऊं,
श्री राधा स्नेह है तेरी आरती गाऊं,
मोर मुकुट प्यारे शीश पे सोहे,
प्यारी बंसी मेरो मन मोहे ।
देख छवि बलिहारी मैं जाऊं।
॥ श्री बांके बिहारी...॥

चरणों से निकली गंगा प्यारी,
जिसने सारी दुनिया तारी ।
मैं उन चरणों के दर्शन पाऊं ।
॥ श्री बांके बिहारी...॥

दास अनाथ के नाथ आप हो,
दुःख सुख जीवन प्यारे साथ आप हो ।
हरी चरणों में शीश झुकाऊं ।
॥ श्री बांके बिहारी...॥

श्री हरीदास के प्यारे तुम हो।
मेरे मोहन जीवन धन हो।
देख युगल छवि बलि बलि जाऊं।
॥ श्री बांके बिहारी...॥

श्री बांके बिहारी तेरी आरती गाऊं,
हे गिरिधर तेरी आरती गाऊं।
आरती गाऊं प्यारे आपको रिझाऊं,
श्याम सुन्दर तेरी आरती गाऊं।



श्रेणी : कृष्ण भजन



Sneh Bihari Ji Ki Aarti || Vrindavan || U.P || 18 March 2017 ||

मोर मुकुट कटी काचीनी, कर मुरली उरमाल, हे मानक मेरे मन बसो, सदा बिहारी लाल, पाग बने पटका बनो, बनो लाल को बेस, श्री राधा स्नेह बिहारी लाल की, मैं दौड़ आरती लेसा, श्री राधा स्नेह है तेरी आरती गाऊं, mor mukut katee kaacheenee, kar muralee uramaal, he maanak mere man baso, sada bihaaree laal, paag bane pataka bano, bano laal ko bes, shree raadha sneh bihaaree laal kee, main daud aaratee lesa, shree raadha sneh hai teree aaratee gaoon,

Harshit Jain

आपका स्वागत है "Yt Krishna Bhakti" में, जहां आपको भगवान से जुड़ी जानकारी, मधुर भजन, इतिहास और मंत्रों का अद्भुत संग्रह मिलेगा। मेरा नाम "Harshit Jain" है, और इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको भगवान के भजन, उनके इतिहास, और उनके मंत्रों के बोल उपलब्ध कराना है। यहां आप अपने पसंदीदा भजनों और गायक के अनुसार भजन खोज सकते हैं, और हर प्रकार की धार्मिक सामग्री प्राप्त कर सकते हैं। आओ, इस भक्ति यात्रा में हमारे साथ जुड़े और भगवान के नाम का जाप करें।

🎯 टिप्पणी दें

आपको भजन कैसा लगा हमे कॉमेंट करे। और आप अपने भजनों को हम तक भी भेज सकते है। 🚩 जय श्री राम 🚩

Previous Post Next Post