सालासर वाले ने कमाल कर दिया लिरिक्स Salasar Wale Ne Kamaal Kar Diya Lyrics Hanuman Bhajan
सालासर वाले ने कमाल कर दिया,
जो भी आया दर पे मालामाल कर दिया।
मेंहदीपुर वाले ने कमाल कर दिया,
जो भी आया दर पे मालामाल कर दिया॥
दानियो में दानी मेरा सालासर वाला,
बड़ा दिलदाार सारे जग का रखवाला।
सुन करके अर्जी सबका काम कर दिया,
जो भी आया दर पे मालामाल कर दिया॥
सालासर वाले ने कमाल कर दिया,
जो भी आया दर पे मालामाल कर दिया॥
दीनो को सहारा देके सुख बरसाता,
जिसका न कोई उसे गले से लगाता।
भगतों का पूरा हर काम कर दिया,
जो भी आया दर पे मालामाल कर दिया॥
सालासर वाले ने कमाल कर दिया,
जो भी आया दर पे मालामाल कर दिया।
मान सम्मान दे, भरे भंडारे,
सालासर बाबा सबकी बिगड़ी सँवारे।
दुष्टो का तो हाल ही बेहाल कर दिया,
जो भी आया दर पे मालामाल कर दिया॥
सालासर वाले ने कमाल कर दिया,
जो भी आया दर पे मालामाल कर दिया।
श्रेणी : हनुमान भजन
सालासर वाले ने कमाल कर दिया लिरिक्स Salasar Wale Ne Kamaal Kar Diya Lyrics Hanuman Bhajan
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।