सज के सवरके सावरियां लागे बड़ा प्यारा
सज के सवरके सावरियां लागे बड़ा प्यारा,
बड़ा प्यारा लागे है हटे न नजर मुखड़े से बड़ा प्यारा लागे है,
माथे चन्दन टीका नैनो में कजरा लगाए पहने हार गले में होले होले मुस्काये,
होठो पे सोहे बसारियाँ बहे प्रेम धारा,प्रेम धारा बहे है,
हटे न नजर मुखड़े से बड़ा प्यारा लागे है,
बैठा सिंगसन पे बन के श्याम रंगीला,
सोना सोना सा लगे पहने भागा ये पीला,
लग जाये न नजरियां लुन राई वारा है,
हटे न नजर मुखड़े से बड़ा प्यारा लागे है,
कुंदन लम्बी कटारे करने श्याम का दर्शन,
देखते ही बनता आज का दर्शन,
दिल पे गिराए बिजलियाँ संवारा हमारा,
हटे न नजर मुखड़े से बड़ा प्यारा लागे है,
श्रेणी : खाटू श्याम भजन
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।