सज के सवरके सावरियां लागे बड़ा प्यारा लिरिक्स Sajh Ke Sawar Ke Sanwariyan Bhajan Lyrics

सज के सवरके सावरियां लागे बड़ा प्यारा





सज के सवरके सावरियां लागे बड़ा प्यारा,
बड़ा प्यारा लागे है हटे न नजर मुखड़े से बड़ा प्यारा लागे है,

माथे चन्दन टीका नैनो में कजरा लगाए पहने हार गले में होले होले मुस्काये,
होठो पे सोहे बसारियाँ बहे  प्रेम धारा,प्रेम धारा बहे है,
हटे न नजर मुखड़े से बड़ा प्यारा लागे है,

बैठा सिंगसन पे बन के श्याम रंगीला,
सोना सोना सा लगे पहने भागा ये पीला,
लग जाये न नजरियां लुन राई वारा है,
हटे न नजर मुखड़े से बड़ा प्यारा लागे है,

कुंदन लम्बी कटारे करने श्याम का दर्शन,
देखते ही बनता आज का दर्शन,
दिल पे गिराए बिजलियाँ संवारा हमारा,
हटे न नजर मुखड़े से बड़ा प्यारा लागे है,



श्रेणी : खाटू श्याम भजन











Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।

Harshit Jain

आपका स्वागत है "Yt Krishna Bhakti" में, जहां आपको भगवान से जुड़ी जानकारी, मधुर भजन, इतिहास और मंत्रों का अद्भुत संग्रह मिलेगा। मेरा नाम "Harshit Jain" है, और इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको भगवान के भजन, उनके इतिहास, और उनके मंत्रों के बोल उपलब्ध कराना है। यहां आप अपने पसंदीदा भजनों और गायक के अनुसार भजन खोज सकते हैं, और हर प्रकार की धार्मिक सामग्री प्राप्त कर सकते हैं। आओ, इस भक्ति यात्रा में हमारे साथ जुड़े और भगवान के नाम का जाप करें।

🎯 टिप्पणी दें

आपको भजन कैसा लगा हमे कॉमेंट करे। और आप अपने भजनों को हम तक भी भेज सकते है। 🚩 जय श्री राम 🚩

Previous Post Next Post