saj dhaj kar baitha hai dekho sabka palanhar hai lyrics सज धज कर बैठा है देखो सबका पालनहार है

सज धज कर बैठा है देखो सबका पालनहार है





सज धज कर बैठा है देखो सबका पालनहार है,
ईसके मनमोहक से रूप का दिल पर चढ़ा खुमार है,
देख के तुझको दिल सांवरे बोले यही हर बार है,
वाह क्या श्रृंगार है वाह क्या श्रृंगार है,

मुखड़े पर सूरज की दमक से किरणें मन में उतर गई,
आंखों में चंदा सी चमक से मन में चांदनी बिखर गई,
सर पे मुकुट यह दर्शाता है तेरी ही सरकार है,
वाह क्या श्रृंगार है......

ग्यारस पर ज्योति जलती कीर्तन तेरा होता है,
खीर चूरमा भोग है लगता खूब नजारा होता है,
भूल जाते हैं गम जीवन के ऐसा ये दरबार है,
वाह क्या श्रृंगार है.......

भेजें फूल है कुदरत ने बाबा तुझे सजाने को,
उन्हीं फूल ने इत्र दिया है श्याम तुझे महकाने को,
मंत्री और जयंत पर तेरा हर पल ही उपकार है,
वाह क्या श्रृंगार है......



श्रेणी : खाटू श्याम भजन











Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।

Harshit Jain

आपका स्वागत है "Yt Krishna Bhakti" में, जहां आपको भगवान से जुड़ी जानकारी, मधुर भजन, इतिहास और मंत्रों का अद्भुत संग्रह मिलेगा। मेरा नाम "Harshit Jain" है, और इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको भगवान के भजन, उनके इतिहास, और उनके मंत्रों के बोल उपलब्ध कराना है। यहां आप अपने पसंदीदा भजनों और गायक के अनुसार भजन खोज सकते हैं, और हर प्रकार की धार्मिक सामग्री प्राप्त कर सकते हैं। आओ, इस भक्ति यात्रा में हमारे साथ जुड़े और भगवान के नाम का जाप करें।

🎯 टिप्पणी दें

आपको भजन कैसा लगा हमे कॉमेंट करे। और आप अपने भजनों को हम तक भी भेज सकते है। 🚩 जय श्री राम 🚩

Previous Post Next Post