साई मेरे राम है साई मेरे श्याम है लिरिक्स Sai Mere Ram Hai Sai Mere Shyam Hai Lyrics

साई मेरे राम है साई मेरे श्याम है





साई मेरे राम है साई मेरे श्याम है,
मुझे नहीं दुनिया से साई जी से काम है,
साई मेरे राम है साई मेरे श्याम है,

नर से नारायण हो जाना कुछ तो बाते जरूरी थी,
मेरे साई जी में ऐसी सारी बाते पूरी थी,
याह ध्यान कर लो वही उनका धाम है,
साई मेरे राम है साई मेरे श्याम है,

दुनिया में सुख बाँट ते फिरते मेरे साई बाबा जी,
झोली क्या घर भर देते है हर लेते है वाधा भी,
सारे दुखो की दवा उनका नाम है,
साई मेरे राम है साई मेरे श्याम है,

जो इस दर को चूमना पाया वो है बहुत अबागी रे,
मैं दीवाना हो गया दर कर मेरी किस्मत जागी रे,
मेरी रगो में उसी दर का जाम है,
साई मेरे राम है साई मेरे श्याम है,



श्रेणी : साई भजन











Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।

👇🚩 Leave a comment 🚩👇

आपको भजन कैसा लगा हमे कॉमेंट करे। और आप अपने भजनों को हम तक भी भेज सकते है। 🚩 जय श्री राम 🚩

Previous Post Next Post