रट ले हरि का नाम रे प्राणी लिरिक्स, Rat Le Hari Ka Naam Re Prani Lyrics - YT Krishna Bhakti

रट ले हरि का नाम रे प्राणी लिरिक्स, Rat Le Hari Ka Naam Re Prani Lyrics, Vishnu Bhajan Lyrics





रट ले हरि का नाम रे,
प्राणी रट ले हरि का नाम,
सब छोड़ दे उल्टे काम रे,
प्राणी छोड़ दे उल्टे काम रे,
बैरी रट ले हरि का नाम......

जिस दौलत पर तुझे है भरोसा,
जिस दौलत पर तुझे है भरोसा,
जाने कब तुझे दे जाये धोखा,
ये लुट जाये सरेआम रे,
ये लुट जाये सरेआम रे,
बैरी रट ले हरि का नाम.....

देख क्यों हँसता सुंदर काया,
देख क्यों हँसता सुंदर काया,
चिता बीच जब जाए जलाया,
तेरा माँस रहेगा ना चाम रे,
तेरा माँस रहेगा ना चाम रे,
बैरी रट ले हरि का नाम.....

पाप करे और गँगा नहाए,
पाप करे और गँगा नहाए,
किससे तू अपने पाप छुड़ाए,
तेरा होगा बुरा अंजाम रे,
तेरा होगा बुरा अंजाम रे,
बैरी रट ले हरि का नाम.....

मथुरा और काशी जाने से,
मथुरा और काशी जाने से,
भजन कीर्तन करवाने से,
तुझे नहीं मिलेगा आराम रे,
तुझे नहीं मिलेगा आराम रे,
बैरी रट ले हरि का नाम.....

राम नाम से तू निकला बच कर,
राम नाम से तू निकला बच कर,
मोह माया के जाल में फंसकर,
हो गया आज गुलाम रे,
तू हो गया आज गुलाम रे,
बैरी रट ले हरि का नाम.....

पता लगा पहले ब्रह्म ज्ञान का,
पता लगा पहले ब्रह्म ज्ञान का,
ब्रम्हा नन्द तू किसी रे नाम का,
ढूंढ ले ठीक मकाम रे,
तू ढूंढ ले ठीक मकाम रे,
बैरी रट ले हरि का नाम.....



श्रेणी : विष्णु भजन



रट ले हरि का नाम रे प्राणी लिरिक्स, Rat Le Hari Ka Naam Re Prani Lyrics, Vishnu Bhajan Lyrics, Song By ( Rajesh Pawar )








Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।

Harshit Jain

आपका स्वागत है "Yt Krishna Bhakti" में, जहां आपको भगवान से जुड़ी जानकारी, मधुर भजन, इतिहास और मंत्रों का अद्भुत संग्रह मिलेगा। मेरा नाम "Harshit Jain" है, और इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको भगवान के भजन, उनके इतिहास, और उनके मंत्रों के बोल उपलब्ध कराना है। यहां आप अपने पसंदीदा भजनों और गायक के अनुसार भजन खोज सकते हैं, और हर प्रकार की धार्मिक सामग्री प्राप्त कर सकते हैं। आओ, इस भक्ति यात्रा में हमारे साथ जुड़े और भगवान के नाम का जाप करें।

🎯 टिप्पणी दें

आपको भजन कैसा लगा हमे कॉमेंट करे। और आप अपने भजनों को हम तक भी भेज सकते है। 🚩 जय श्री राम 🚩

Previous Post Next Post