रंग लिरिक्स (मुझे चढ़ गया श्याम का रंग) Rang (Mujhe Chadh Gaya Shyam Ka Rang ) Lyrics

रंग लिरिक्स (मुझे चढ़ गया श्याम का रंग) Rang (Mujhe Chadh Gaya Shyam Ka Rang ) Lyrics in Hindi Shri Khatu Shyam Krishna Bhajan





मुझे चढ़ गया, मुझे चढ़ गया,
मुझे चढ़ गया, मुझे चढ़ गया,
मुझे चढ़ गया, श्याम का रंग रंग,
मुझे चढ़ गया श्याम का रंग,
खाटू वाळे श्याम का, खाटू वाळे श्याम का,
मीरा के घनश्याम का, मीरा के घनश्याम का,
खाटू वाळे श्याम का, मीरा के घनश्याम का,
मैं तो हो गया मस्त मलंग,
चढ़ गया,
मुझे चढ़ गया, श्याम का रंग रंग,
मुझे चढ़ गया श्याम का रंग,
मुझे चढ़ गया, श्याम का रंग रंग,

इस रंग पे बजरंगी नाचे, इस रंग पे बजरंगी नाचे,
इस रंग पे नरसी थे नाचे, इस रंग पे नरसी थे नाचे,
इनकी भक्ति देख के, इनकी भक्ति देख के,
दुनिया रह गयी दंग,
मुझे चढ़ गया, श्याम का रंग रंग,
मुझे चढ़ गया श्याम का रंग,
मुझे चढ़ गया, श्याम का रंग रंग,

इस रंग पे मीरा थी नाची, इस रंग पे मीरा थी नाची,
इस रंग पे शबरी थी नाची, इस रंग पे शबरी थी नाची,
इस रंग पे मीरा थी नाची,
इस रंग पे शबरी थी नाची,
भक्ति करने का दुनिया को,
दे गए ये तो ढंग,
मुझे चढ़ गया, श्याम का रंग रंग,
मुझे चढ़ गया श्याम का रंग,
मुझे चढ़ गया, श्याम का रंग रंग,

दुनिया चार दिनों का मेला, दुनिया चार दिनों का मेला,
देख के आ खाटू का मेला, देख के आ खाटू का मेला,
दुनिया चार दिनों का मेला,
देख के आ खाटू का मेला,
जप ले कन्हैया मौज करेगा,
जप सांवरिया संग,
मुझे चढ़ गया, श्याम का रंग रंग,
मुझे चढ़ गया श्याम का रंग,
मुझे चढ़ गया, श्याम का रंग रंग,
खाटू वाळे श्याम का, मीरा के घनश्याम का,
खाटू वाळे श्याम का, मीरा के घनश्याम का,
मैं तो हो गया मस्त मलंग,
चढ़ गया,
मुझे चढ़ गया, श्याम का रंग रंग,
मुझे चढ़ गया श्याम का रंग,
मुझे चढ़ गया, श्याम का रंग रंग,



श्रेणी : खाटु श्याम भजन




रंग लिरिक्स (मुझे चढ़ गया श्याम का रंग) Rang (Mujhe Chadh Gaya Shyam Ka Rang ) Lyrics in Hindi Shri Khatu Shyam Krishna Bhajan By Kanhaiya Mittal Ji

रंग | Kanhiya Mittal New Bhajan - Rang | New Year 2020 Special Shyam Bhajan Jai Shree Shyam | #KanhiyaMittal New Launch #KhatuShyamBhajan 2020 - मुझे चढ़ गया श्याम का रंग | New Bhajan | Kanhiya Mittal Latest Khatu Shyam Bhajan 2020 | Kanhaiya Mittal Bhajan | Kanhiya Mittal, Chandigarh Wale.








Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।

👇🚩 Leave a comment 🚩👇

आपको भजन कैसा लगा हमे कॉमेंट करे। और आप अपने भजनों को हम तक भी भेज सकते है। 🚩 जय श्री राम 🚩

Previous Post Next Post
×