राम जी के संग हनुमाना मेरे घर में आना
राम जी के संग हनुमाना मेरे घर में आना,
आकर के फिर नहीं जाना मुझे दर्श दिखाना,
राम जी के संग हनुमाना मेरे घर में आना
तुमने विभीषण को मिलवाया,
राम जी से हमे भी मिलवाना मेरे घर में आना,
राम जी के संग हनुमाना मेरे घर में आना
तुम को रटी है प्रभु रामायण,
चोपाई हमे भी सुनाना मेरे घर में आना,
राम जी के संग हनुमाना मेरे घर में आना
सालासर वाले तुम घाटे वाले,
हमे भी रूप वो दिखाना,मेरे घर में आना,
राम जी के संग हनुमाना मेरे घर में आना
सब देवो को संग में लाना,
भुंडी का भोग लगाना मेरे घर में आना,
राम जी के संग हनुमाना मेरे घर में आना
श्रेणी : हनुमान भजन
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।