Rajasthan Me Shakti Teen Lyrics // राजस्थान में शक्ति तीन महान हैं लिरिक्स // YT Krishna Bhakti

राजस्थान में शक्ति तीन महान हैं लिरिक्स Rajasthan Me Shakti Teen Lyrics, Devotional Bhajan





राजस्थान में शक्ति तीन महान हैं
सालासर में वीर बलि हनुमान हैं
झुंझुनू माही माँ राणी सती माँ राज करे
श्याम धणी का प्यारा खाटू धाम है
राजस्थान में शक्ति तीन महान हैं।

शीश के दानी का घर घर डंका बजता है
जाकर देखो सांवरा क्या खूब सजता है
नैन से बहती मिलेंगी अमृत की धारा
प्रेमियों से भरा दिखेगा मंदिर का द्वारा
श्री श्याम कृपा बरसाए हारों को जीत दिलाये
यूँ ही नहीं श्री श्याम जी कलयुग का देव कहाये हैं
कलयुग में हारे का सहारा श्याम है
श्याम धणी का प्यारा खाटू धाम है
झुंझुनू माही माँ राणी सती माँ राज करे
और सालासर में वीर बलि हनुमान हैं
राजस्थान में शक्ति तीन महान हैं।

है बड़ी सुन्दर यहाँ पे झुंझनू नगरी
आस लेकर आये भक्तों की बने बिगड़ी
त्याग कर काया पति संग बैठी सेठानी
कर सोलह श्रृंगार दादी लगती पटरानी
है जगत की मात धिराणी महिमा दुनिया ने जानी
जो दर गया वो तर गया कल्याण करे कल्याणी माँ
सबकी जुबां पर दादी जी का नाम है
झुंझुनू माही दादी जी का धाम है
राजस्थान में शक्ति तीन महान हैं।

हाथ में होता बिराजे सीने में श्री राम
सालासर में मिलेंगे तुमको वीर बलि हनुमान
चूरमे के भोग को बालाजी स्वीकारे
भक्तों को बजरंग बलि हर संकट से तारे
बैठे वहां हनुमना जी काँधे लखन जी राम जी
जय राम की जय जानकी श्री महादेव हनुमना की
शिवम् दर पर मिल जाता आराम है
सालासर में वीर बलि हनुमान  है
राजस्थान में शक्ति तीन महान हैं।




श्रेणी : खाटु श्याम भजन





राजस्थान में शक्ति तीन महान हैं लिरिक्स Rajasthan Me Shakti Teen Lyrics, Devotional Bhajan by Singer :- Namrata Karwa








Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।

Harshit Jain

आपका स्वागत है "Yt Krishna Bhakti" में, जहां आपको भगवान से जुड़ी जानकारी, मधुर भजन, इतिहास और मंत्रों का अद्भुत संग्रह मिलेगा। मेरा नाम "Harshit Jain" है, और इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको भगवान के भजन, उनके इतिहास, और उनके मंत्रों के बोल उपलब्ध कराना है। यहां आप अपने पसंदीदा भजनों और गायक के अनुसार भजन खोज सकते हैं, और हर प्रकार की धार्मिक सामग्री प्राप्त कर सकते हैं। आओ, इस भक्ति यात्रा में हमारे साथ जुड़े और भगवान के नाम का जाप करें।

🎯 टिप्पणी दें

आपको भजन कैसा लगा हमे कॉमेंट करे। और आप अपने भजनों को हम तक भी भेज सकते है। 🚩 जय श्री राम 🚩

Previous Post Next Post