जनम का तेरा मेरा साथ सांवरे लिरिक्स Rahe Janam Janam Ka Tera Mera Saath Lyrics

रहे जन्म जन्म का तेरा मेरा साथ सांवरे



किस्मत में मेरी लिख दे एक बार सांवरे,
रहे जन्म जन्म का तेरा मेरा साथ सांवरे......

परिवार मिले मुझे ऐसा जो तेरी महिमा गाये,
औलाद मिले मुझे ऐसी जो तेरे भजन सुनाये,
मुझे रोज सवेरे हो तेरा दीदार संवारे,
रहे जन्म जन्म का तेरा मेरा साथ सांवरे......

ना सोना चंडी मांगू, ना मांगू हीरे मोती,
बस साथ रहे ये अपना तू रहे हमेशा साथी,
अब हाथ में अपना लेले, मेरा हाथ सांवरे,
रहे जन्म जन्म का तेरा मेरा साथ सांवरे.....

हर ग्यारस खाटू आउम,
तेरे नए नए भजन सुनाऊ,
करके दर्शन मैं तेरा,
तेरे चरणों में खो जाऊ,
भक्तों की पूरी करदे तू आस सांवरे,
रहे जन्म जन्म का तेरा मेरा साथ सांवरे.....



श्रेणी : खाटू श्याम भजन



मंजू कुमारी का कृष्ण भजन - रहे जन्म जन्म का तेरा मेरा साथ सांवरे - Manju Kumari - Desi Bhajan

किस्मत में मेरी लिख दे एक बार सांवरे, रहे जन्म जन्म का तेरा मेरा साथ सांवरे, परिवार मिले मुझे ऐसा जो तेरी महिमा गाये, औलाद मिले मुझे ऐसी जो तेरे भजन सुनाये, मुझे रोज सवेरे हो तेरा दीदार संवारे, kismat mein meree likh de ek baar saanvare, rahe janm janm ka tera mera saath saanvare, parivaar mile mujhe aisa jo teree mahima gaaye, aulaad mile mujhe aisee jo tere bhajan sunaaye, mujhe roj savere ho tera deedaar sanvaare,

Harshit Jain

आपका स्वागत है "Yt Krishna Bhakti" में, जहां आपको भगवान से जुड़ी जानकारी, मधुर भजन, इतिहास और मंत्रों का अद्भुत संग्रह मिलेगा। मेरा नाम "Harshit Jain" है, और इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको भगवान के भजन, उनके इतिहास, और उनके मंत्रों के बोल उपलब्ध कराना है। यहां आप अपने पसंदीदा भजनों और गायक के अनुसार भजन खोज सकते हैं, और हर प्रकार की धार्मिक सामग्री प्राप्त कर सकते हैं। आओ, इस भक्ति यात्रा में हमारे साथ जुड़े और भगवान के नाम का जाप करें।

🎯 टिप्पणी दें

आपको भजन कैसा लगा हमे कॉमेंट करे। और आप अपने भजनों को हम तक भी भेज सकते है। 🚩 जय श्री राम 🚩

Previous Post Next Post