पल्लो देख ले बिछा के खुल रहियो लिरिक्स Pallo Dekh Le Bichha Ke Lyrics

पल्लो देख ले बिछा के खुल रहियो बाबा को दरबार लिरिक्स Pallo Dekh Le Bichha Ke Lyrics Khatu Shyam Ji Bhajan





जो भी चाहो माँग लो,
श्री श्याम लख दातार सै,
आज तक कोई नहीं,
खाली गया दरबार सै।

पल्लो देख ले, बिछा के,
खुल रहियो बाबा को दरबार,
पल्लो देख ले बिछाके।
पल्लों देख ले बिछा के,
खुल रह्यो बाबा को दरबार,
पल्लो देख ले......... ।
खाटू वालो श्याम धणी म्हारो,
लुटा रह्यो भण्डार,
पल्लो देख ले......... ।
पल्लों देख ले बिछा के,
खुल रह्यो बाबा को दरबार,
पल्लो देख ले......... ।

धन दौलत की कमी पड़े तो,
माँग देख ले बाबा सै,
दोन्यूं हाथ लुटावै बाबो,
मेरो लखदातार,
भज के देख ले,
पल्लो देख ले,
पल्लो देख ले, बिछाके,
खुल रहियो बाबा को दरबार,
पल्लो देख ले, बिछाके।

बेटा पोता पड़पोता ल्यो,
बड़ो दयालू श्याम धणी,
जात जडूला कॉटण की,
फागण में आओ उतार,
पल्लो देख ले,
पल्लो देख ले, बिछाके,
खुल रहियो बाबा को दरबार,
पल्लो देख ले, बिछाके।

सबसे ऊँची दया श्याम की,
क़िस्मत वाळो पावै सै,
दयानिधि की दया मिले तो,
हो ज्या बेड़ो पार,
पल्लो देख ले,
पल्लो देख ले, बिछाके,
खुल रहियो बाबा को दरबार,
पल्लो देख ले, बिछाके।

श्याम सुन्दर की इच्छा याही,
नित तेरा गुणगान करे,
तेरी सेवा करणे ख़ातिर,
लेवुं जनम दुबार,
भज के देख ले,
पल्लो देख ले, बिछाके,
खुल रहियो बाबा को दरबार,
पल्लो देख ले, बिछाके।

जो भी चाहो माँग लो,
श्री श्याम लख दातार सै,
आज तक कोई नहीं,
खाली गया दरबार सै।



श्रेणी : खाटु श्याम भजन




पल्लो देख ले बिछा के खुल रहियो बाबा को दरबार लिरिक्स Pallo Dekh Le Bichha Ke Lyrics, Khatu Shyam Ji Bhajan by Pallo Dekh Le Bicha Ke by Rajneesh Sharma, Anil Sharma








Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।

Harshit Jain

आपका स्वागत है "Yt Krishna Bhakti" में, जहां आपको भगवान से जुड़ी जानकारी, मधुर भजन, इतिहास और मंत्रों का अद्भुत संग्रह मिलेगा। मेरा नाम "Harshit Jain" है, और इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको भगवान के भजन, उनके इतिहास, और उनके मंत्रों के बोल उपलब्ध कराना है। यहां आप अपने पसंदीदा भजनों और गायक के अनुसार भजन खोज सकते हैं, और हर प्रकार की धार्मिक सामग्री प्राप्त कर सकते हैं। आओ, इस भक्ति यात्रा में हमारे साथ जुड़े और भगवान के नाम का जाप करें।

🎯 टिप्पणी दें

आपको भजन कैसा लगा हमे कॉमेंट करे। और आप अपने भजनों को हम तक भी भेज सकते है। 🚩 जय श्री राम 🚩

Previous Post Next Post