ओ सँवारे मुझे तेरी जरुरत है भजन लिरिक्स O Sanware Muje Teri Jarurat Hai Bhajan Lyrics

ओ सँवारे मुझे तेरी जरुरत है



मतलब की इस दुनिया से मुझको नफरत है,
ओ सँवारे मुझे तेरी जरुरत है,

जैसे जैसे काम किये तूने मेरे बाबा,
मैं ही तो बस जानू ये,
तेरे सिवा दुनिया में कोई न हमारा,
मैं ही तो बस जानू ये,
खाटू वाले श्याम धनि से मुझको महोबत है,
ओ सँवारे मुझे तेरी जरुरत है,

रींगस से खाटू जो निशान लेके आया,
किस्मत जगा दी तूने,
निर्बल को बल मिला निर्धन को धन मिला,
बिगड़ी बना दी तूने,
तुहि मेरी पूंजी बाबा तू ही मेरी दौलत है,
ओ सँवारे मुझे तेरी जरुरत है,

हारे का सहरा कहलाता सांवरिया,
मुझको सहारा देदो,
नैया मेरी बाबा डूबने लगी है,
इसको किनारा देदो,
क्यों सारी दुनिया में चलती बाबा तेरी हकूमत है,
ओ सँवारे मुझे तेरी जरुरत है,

हर घडी हर पल नाम जपु ऐसी किरपा करदो,
गाये भजन मित्तल होक दीवाना झोली मेरी भर दो,
बड़े दिनों के बाद मिलने का आया महूरत है,
ओ सँवारे मुझे तेरी जरुरत है,



श्रेणी : खाटू श्याम भजन



सांवरे तेरी जरुरत है | Kanhiya Mittal Ji | New Khatu Shyam Song 2018 | Shyam Bhajan

मतलब की इस दुनिया से मुझको नफरत है, ओ सँवारे मुझे तेरी जरुरत है, जैसे जैसे काम किये तूने मेरे बाबा, मैं ही तो बस जानू ये, तेरे सिवा दुनिया में कोई न हमारा, matalab kee is duniya se mujhako napharat hai, o sanvaare mujhe teree jarurat hai, jaise jaise kaam kiye toone mere baaba, main hee to bas jaanoo ye, tere siva duniya mein koee na hamaara,

Harshit Jain

आपका स्वागत है "Yt Krishna Bhakti" में, जहां आपको भगवान से जुड़ी जानकारी, मधुर भजन, इतिहास और मंत्रों का अद्भुत संग्रह मिलेगा। मेरा नाम "Harshit Jain" है, और इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको भगवान के भजन, उनके इतिहास, और उनके मंत्रों के बोल उपलब्ध कराना है। यहां आप अपने पसंदीदा भजनों और गायक के अनुसार भजन खोज सकते हैं, और हर प्रकार की धार्मिक सामग्री प्राप्त कर सकते हैं। आओ, इस भक्ति यात्रा में हमारे साथ जुड़े और भगवान के नाम का जाप करें।

🎯 टिप्पणी दें

आपको भजन कैसा लगा हमे कॉमेंट करे। और आप अपने भजनों को हम तक भी भेज सकते है। 🚩 जय श्री राम 🚩

Previous Post Next Post