नीले की असवारी करता खाटू वाला भजन लिरिक्स Neele Ki Asvari Karta Khatu Wala Shyam mera Bhajan Lyrics

नीले की असवारी करता खाटू वाला श्याम मेरा





नीले की असवारी करता खाटू वाला श्याम मेरा
केवल शीश की पूजा होती, खाटू में है धाम तेरा

अरेरेरे मेरे नीले वाले श्याम, अरेरेरे मेरे खाटू वाले श्याम

कोई माने या नहीं माने, यह कलयुग का अवतारी सै
भगतो पे प्यार लुटावे, यो भगतन का हितकारी सै
उसकी नैया पार लगावे, जो भी लेवे नाम तेरा
केवल शीश की पूजा होती, खाटू में है धाम तेरा

अरेरेरे मेरे नीले वाले श्याम, अरेरेरे मेरे खाटू वाले श्याम

जो भी है हार के आता, श्याम उसको गले लगाता
हारे का बने सहारे, दुनिया ने श्याम कहलाता
जीवन में वो मौज उड़ावे जिस के सर पे हाथ तेरा
केवल शीश की पूजा होती, खाटू में है धाम तेरा

अरेरेरे मेरे नीले आले श्याम, अरेरेरे मेरे खाटू वाले श्याम

बना हर नंदी का भाई तन्ने उसका बात बढ़ाया
भरा भात यो तन्ने ऐसा, नहीं आज तलाक भर पाया
श्री राम सिंह ने गुण यह दिए और नित्तदीन लेवे नाम तेरा
केवल शीश की पूजा होती, खाटू में है धाम तेरा

अरेरेरे मेरे नीले आले श्याम, अरेरेरे मेरे खाटू वाले श्याम



श्रेणी : खाटु श्याम भजन











Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।

Harshit Jain

आपका स्वागत है "Yt Krishna Bhakti" में, जहां आपको भगवान से जुड़ी जानकारी, मधुर भजन, इतिहास और मंत्रों का अद्भुत संग्रह मिलेगा। मेरा नाम "Harshit Jain" है, और इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको भगवान के भजन, उनके इतिहास, और उनके मंत्रों के बोल उपलब्ध कराना है। यहां आप अपने पसंदीदा भजनों और गायक के अनुसार भजन खोज सकते हैं, और हर प्रकार की धार्मिक सामग्री प्राप्त कर सकते हैं। आओ, इस भक्ति यात्रा में हमारे साथ जुड़े और भगवान के नाम का जाप करें।

🎯 टिप्पणी दें

आपको भजन कैसा लगा हमे कॉमेंट करे। और आप अपने भजनों को हम तक भी भेज सकते है। 🚩 जय श्री राम 🚩

Previous Post Next Post