मुझको तेरे दर्शन हो जाते लिरिक्स Mujhko Tere Darsan Ho Jate Lyrics

मुझको तेरे दर्शन हो जाते लिरिक्स Mujhko Tere Darsan Ho Jate Lyrics, Khatu Shyam Bhajan





( मेरी भी ज़िंदगी में ख़ुशी के कुछ पल जुड़ जाते,
मुझको तेरे दर्शन हो जाते,
दुखड़े सभी पल में मिट जाते,
मुझको तेरे दर्शन हो जाते। )

दुखड़े सभी पल में मिट जाते,
मुझको तेरे दर्शन हो जाते,
कितने हसीन आलम हो जाते,
मुझको तेरे दर्शन हो जाते,
देखे बिना ना आये सकूंन,
ना आये करार मुझे,
हर मंझिल आसान हो जाती,
मुझको तेरे दर्शन हो जाते।।

आया नहीं मैं कभी,
द्वार पे तेरे,
फिर भी टिका हु,
नाम पे तेरे,
खाटू वाले बाबा, साथ निभाना,
इतनी तम्मना है बस मेरी,
बिगड़े हुए सब काम बन जाते,
मुझको तेरे दर्शन हो जाते,
कितने हसीन आलम हो जाते,
मुझको तेरे दर्शन हो जाते........

तुझसे मिला है जो,
कही ना मिला है,
तेरी भक्ति का ही सिला है,
तीन बाण धारी,
तू है चमत्कारी,
आखरी तम्मना है अब मेरी,
मुझको मेरी मंझिल मिल जाये,
सबको तेरा दर्शन हो जाये,
हर घर तेरा मंदिर बन जाये,
सबको तेरा दर्शन हो जाये......



श्रेणी : खाटु श्याम भजन




मुझको तेरे दर्शन हो जाते लिरिक्स Mujhko Tere Darsan Ho Jate Lyrics, Khatu Shyam Bhajan








Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।

👇🚩 Leave a comment 🚩👇

आपको भजन कैसा लगा हमे कॉमेंट करे। और आप अपने भजनों को हम तक भी भेज सकते है। 🚩 जय श्री राम 🚩

Previous Post Next Post